HINDI

Happy Maha Navami 2024 Wishes: 'सजा दो दरबार माता का, जला दो ज्योती प्यार से...' इन संदेशों से अपने करीबियों को दें महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri Day 9 Maha Navami Wishes: पूरे देश में शारदीय नवरात्रि का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवमी तिथि के साथ आज यानी 11 अक्टूबर को नवरात्रि का समापन हो रहा है. इसके अलगे दिन यानी कल दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा. नवमी तिथि पर मां दुर्गा के नौवें स्वरूप यानी मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती हैं. महानवमी के पावन मौके पर आप अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों को ये संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. 1. मैया की कृपा से बन रहे हैं सभी के बिगड़े काम मेरी मैया पालनहार, रखना कृपा हम पर हर बार। शुभ महानवमी 2. शेरों वाली मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाने जाते हैं जो भक्त दर पर आते हैं, मां की शरण वही पाते हैं। शुभ महानवमी 3. मां की ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलो को आनंद मिलता है जो भी जाता है माता के द्वार उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है! महा दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं! यह भी पढ़ें: Vijayadashami 2024: दशहरे पर करें अपराजिता के फूल के ये आसान उपाय, खुलेंगे धनलाभ के रास्ते, बनी रहेगी सुख-समृद्धि 4. सजा दो दरबार माता का जला दो ज्योती प्यार से सच्चे दिल से मांग कर देखो हर मुराद पूरी होगी आज रे दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024 5. मां आती हैं खुशियां का भंडार लाती हैं सच्चे दिल से मांग कर देखो हर खुशियों से आपकी झोली भरकर जाती हैं दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024 6. अम्बे तू है जगदम्बे काली जय दुर्गे खप्पर वाली तेर ही गुण गायें भारती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती! महादुर्गा नवमी की शुभकामनाएं! 7. शेरों वाली मैया के दरबार में दुख-दर्द मिट जाते हैं पूरे संसार के भक्त दर पर आते हैं मांगने मुरादें मां के शरण में आने वाले कभी नहीं जाते खाली हाथ हैं इसलिएमां की महिमा अपरंपार है Happy Durga Navami 2024 8. माता के नौ रूपों में छिपा है सृष्टि का सार, जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरंपार। ज्ञान बढ़ाए-विवेक बढ़ाएं, बांटे सबको प्यार, तीन लोग में होती है माता की जय-जयकार। शुभ महानवमी यह भी पढ़ें: नवरात्रि की नवमी तिथि पर जरूर करें ये सरल सा काम, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा! 9. मां दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका, जीवन सदा हंसता-मुस्कुराता रहे, इसलिए प्रेम से बोलो जय माता दी. महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 10. रिद्धि दे सिद्धि दे, अष्ट नव निद्धि दे वंश में वृद्धि दे बाकबानी ह्रदय में ज्ञान दे, चित्त में ध्यान दे दुख को दूर कर, सुख भरपूर कर आशा सम्पूर्ण कर मां भवानी! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.