HINDI

विराट ने जिगरी यार की खुशी पर बरसाया प्यार, बांध दिए तारीफों के पुल, कहा- आप इसके हकदार हैं..

ICC Hall of Fame: आईसीसी ने बुधवार को दिग्गज खिलाड़ियों के लिए खास सम्मान का इंतजाम किया. आईसीसी ने 'हॉल ऑफ फेम' के लिए लिस्ट में 3 नाम शामिल किए, जिसमें से एक विराट के जिगरी एबी डिविलियर्स भी थे. बाकी एक पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर नीतू डेविड और एलिस्टर कुक भी शामिल रहे. लेकिन एबी को सम्मानित होता देख दिग्गज विराट कोहली खुशी से गदगद नजर आए. उन्होंने अपने यार की तारीफ करने का ये मौका नहीं छोड़ा. कोहली ने डिविलियर्स की जमकर की तारीफ विराट कोहली ने एक पत्र में डिविलियर्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'आप इसके पूरी तरह हकदार हैं. आखिरकार, हॉल ऑफ फेम खेल पर आपके प्रभाव का प्रतिनिधित्व करता है और आपका योगदान वाकई अद्वितीय रहा है. आपकी क्षमता के बारे में अक्सर बात होती है और यह बिल्कुल सही है. आप सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जिनके साथ मैंने खेला, आप निश्चित रूप से नंबर-1 हैं.' मैंने आपसे काफी कुछ सीखा- विराट विराट कोहली ने डिविलियर्स को लेकर आगे लिखा, 'यह कभी किसी और के बारे में नहीं था. यह कभी किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ करने में भी नहीं था. यह हमेशा इस बारे में था कि आप टीम के लिए क्या प्रभाव डाल सकते हैं. मुश्किल परिस्थितियों में आप अक्सर अपनी टीम को मुश्किल से निकालने वाले व्यक्ति होते हैं. अपनी टीम के लिए खेल जीतने वाले व्यक्ति बनने की आपकी इच्छा शानदार रही और मैंने इससे काफी कुछ सीखा.' आपके खिलाफ रणनीति बनाना मुश्किल विराट ने डिविलियर्स के खिलाफ खेलने के बारे में अनुभव साझा करते हुए कहा, 'मुझे याद है कि मैंने आपसे सीखा था कि पिछले चार मैचों में आपने जो किया वह मायने नहीं रखता. यह इस बारे में है कि आप आज के मैच को किस तरह से देखते हैं. यह हमेशा सकारात्मक रहने और हमेशा खेल को आगे बढ़ाने के बारे में रहा है. आप हमेशा टीम की जरूरतों के साथ पूरी तरह से तालमेल बिठा लेते थे. यही वजह है कि जब हम इंटरनेशनल क्रिकेट में आपके खिलाफ खेलते थे तो रणनीति बनाना काफी मुश्किल होता था.' None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.