HINDI

Nawada Fire News: नीतीश सरकार सात दिनों में नवादा के पीड़ितों का घर नहीं बनवाती तो कांग्रेस अपने खर्चे से बनवाएगी, अखिलेश प्रसाद सिंह का ऐलान

Nawada Dalit Basti Fire: नवादा जिले में दलित बस्ती को आग लगाने की घटना के बाद से बिहार से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गरमाई हुई है. इस आगजनी की घटना में दावा किया जा रहा है कि 70 से 80 महादलित परिवारों के घरों को जला दिया गया. इस घटना को लेकर संवेदना तो सभी जता रहे हैं पर राजनीति भी अपने अपने हिसाब से कर रहे हैं. जीतनराम मांझी ने सबसे पहले इस घटना के पीछे यादवों का हाथ बता दिया. इस पर लालू परिवार ने जीतनराम मांझी को आरएसएस से जोड़ दिया. अब मांझी ने फिर से लालू परिवार पर हमला किया है. कांग्रेस आलाकमान की ओर से भी इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो इसे एनडीए का जंगलराज करार दिया था. अब बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ​अखिलेश प्रसाद सिंह का भी रिएक्शन आ गया है. READ ALSO: कोई खाना बना रहा था तो कोई खाट पर लेटा था, अचानक होने लगी फायरिंग और मच गया कोहराम अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि बिहार के नवादा में 70-80 महादलित परिवारों के घर को जला दिया गया है. महादलितों के नाम पर सत्ता में आने वाले लोगों से हम पूछना चाहते हैं- ये किसकी जवाबदेही है? कांग्रेस पार्टी कपड़ों से लेकर खाद्य सामग्री पहुंचाने तक उनकी मदद कर रही है. हम वहां घोषणा करके आए हैं- अगर सरकार 7 दिनों के अंदर उनका घर नहीं बनवाती है, तो कांग्रेस अपने खर्चे पर उनका घर बनवाएगी. इससे पहले घटना के अगले दिन गुरुवार को राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा था, नवादा में महादलितों की पूरी बस्ती को आग के हवाले करना और 80 से अधिक परिवारों के घरों को नष्ट करना बिहार में बहुजनों के खिलाफ अन्याय की भयावह तस्वीर को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि अपने घर और संपत्ति खोने वाले दलितों की चीखें और भीषण गोलीबारी से वंचित समाज में पैदा हुआ आतंक बिहार सरकार को नहीं जगा सका, जो सो रही है. READ ALSO: 'पढ़ाई का मर्म वे क्या जानें, हम कैसे पढ़े हैं हम ही जानते हैं', मांझी का पलटवार एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना को बेहद भयावह करार दिया था. प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है, नवादा की घटना कानून-व्यवस्था के पतन को दर्शाती है. दर्जनों राउंड फायरिंग कर आतंक फैलाना और लोगों को बेघर करना यह दर्शाता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.