NEWS

Saharsa News: चाय की चुस्की लेते रहे नर्स और कर्मी, अस्पताल परिसर में प्रसव के दौरान महिला ने नवजात को दिया जन्म

सहरसा:- कोशी का पीएमसीएच कहे जाने वाले सहरसा सदर अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल की सुविधा को लेकर एक तरफ जहां लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन इन लाख दावों के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो सभी दावों को तार-तार कर देगी. एक प्रशव महिला की जिंदगी के साथ अस्पताल के कर्मियों ने खिलवाड़ किया. दरअसल सहरसा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष के बाहर अस्पताल परिसर में खुले आसमान की नीचे प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है. यह मामला सुबह की बताई जा रही है. हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद बाद सिविल सर्जन ने भी कार्रवाई का आदेश दे दिया है. जब खुले आसमान के नीचे प्रसव महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया, तब अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स कुर्सी पर बैठकर बड़े ही आराम से चाय का आनंद उठा रही थी. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग नर्स से सवाल पूछ रहे हैं और लोगों की भीड़ वहां पर जुटी हुई है. प्रसव कक्ष के ठीक बाहर अस्पताल परिसर में ही प्रसव महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया. नर्स कर रहे थे अनदेखी वहां पर मौजूद पीड़ित महिला की परिजनों ने बताया कि अस्पताल में मौजूद नर्स मरीज के साथ अनदेखी कर रहे थे. नर्स और अस्पताल कर्मी मरीज के प्रति संवेदनशील बने थे और कोई काम नहीं कर रहे थे. सभी लोग आराम फरमा रहे थे. कई बार बोला गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. महिला जब बाहर टहल रही थी, तो उसी दरमियान प्रसव महिला ने नवजात को जन्म दे दिया. वहीं बिहरा थाना क्षेत्र से आई प्रसव महिला के परिजन जरीना खातून ने लोकल 18 को बताया कि अस्पताल में जब मरीज को लाया गया, तो उसकी देखभाल नहीं की गई. मरीज की स्थिति गंभीर थी, फिर भी उन्हें बाहर टहलाने को कहा गया. जब बाहर टहलने गए, तो खुले आसमान के नीचे ही महिला ने नवजात को जन्म दे दिया. मरीज दर्द से तड़प रही थी, लेकिन देखने वाला कोई नहीं था, सभी लोग तमाशा देख रहे थे. ये भी पढ़ें:- 6 भाईयों ने मिलकर खेत को बना दिया खजाना! 30 बीघा में उगाते हैं हरी सब्जी, सालाना होती है लाखों की कमाई दोषियों को दी जाएगी सजा इस पूरे मामले को लेकर सहरसा सिविल सर्जन कात्यानी मिश्रा ने Local 18 को बताया कि काफी कम केस में इस तरह की घटना सामने आती है कि बिना पेन हुए कभी-कभी प्रसव महिला नवजात बच्चे को जन्म दे देती है. लेकिन इस मामले में कार्रवाई होगी और जो इसमें दोषी पाए जाएंगे, उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई किया जाएगा. Tags: Bihar health department , Bihar News , Local18 Karauli Painting: करौली में इस शाही चित्रकारी की है धूम, इसके बिना शादी मानी जाती है अधूरी, वर्षों पुराना है इस अनूठी चित्रकारी का रिवाज Mahakal News: मन्नत पूरी होने पर गुजरात के व्यापारी ने महाकाल को भेंट किया 2KG चांदी का मुकुट, देखें PHOTOS 10 सालों तक 1 हिट के लिए तरसा एक्टर, फिर बड़े पर्दे पर दिखाई ऐसी खलनायकी, फर्श से अर्श पर पहुंच गया करियर अमेठी प्रशासन का बड़ा कदम, पराली जलाने की बजाय अब किसानों को मिलेगी मुफ्त खाद, प्रदूषण भी होगा कम, जानें 'रात की रानी', स्वर्ग से धरती पर लाया गया ये पौधा, दर्द से मिलेगा छुटकारा, गाठिया में कारगर Winter Health Tips: तुलसी-काली मिर्च का अनोखा नुस्खा, खांसी-बुखार, पेट दर्द, एलर्जी दूर करने में कारगर, जानें घर में चींटियों का आतंक? मक्खियां और कीड़े भी बन गए हैं सिरदर्द! ये घरेलू उपाय उन्हें पल भर में खदेडेंगे! Jabalpur News: जबलपुर के दो पेट्रोल पंप कैशलैस, पर कई लोगों को नहीं मिला तेल, जानें माजरा 'पुष्पा 2' ट्रेलर लॉन्च के दौरान गांधी मैदान में ड्रोन की तरह उड़े चप्पल, अल्लू अर्जुन के फैंस ने तोड़ दी सारी हदें None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.