NEWS

Jhansi Agnikand: 11 बच्चों की मौत के बाद झांसी में पसरा मातम, रानी लक्ष्मीबाई जयंती के सभी कार्यक्रम रद्द

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड और उसमें 11 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद वैसे तो पूरे प्रदेश में लोग दुखी हैं लेकिन झांसी शहर में माहौल ज्यादा गमगीन है. लोगों की आंखें नम हो जा रही हैं. दर्द में डूबे पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. जिला प्रशासन ने निरस्त किया कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर जिला प्रशासन की ओर से प्रस्तावित शौर्य उत्सव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. लोकल 18 से फोन पर हुई बातचीत में डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई की 19 नवंबर को जयंती है. इस अवसर पर शौर्य उत्सव कार्यक्रम प्रस्तावित था. इस कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी. इसी बीच झांसी मेडिकल कॉलेज में बहुत ही दुखद हादसा हो गया. दिवंगत शिशुओं के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए 19 नवम्बर को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव को सादगी के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है. बीकेडी कॉलेज में तिरंगा यात्रा कैंसल बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसके राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर महाविद्यालय में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किये जाने की जानकारी दी. बुंदेलखंड महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा प्रस्तावित किया गया था. यह सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं. बड़े स्तर पर थी तैयारी बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा हर वर्ष की तरह 19 नवम्बर को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम मनाने के लिए महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म से लेकर शहादत दिवस के इतिहास को दर्शाने के लिए सौ मीटर की होर्डिंग, डीजे, दो कुंतल लड्डू मिष्ठान वितरण, घोड़े पर रानी झांसी के प्रतिरुप का भ्रमण सहित इलाइट चौराहे की बिजली की सजावट और एलईडी के जरिए रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी को दिखाने आदि की तैयारियों को अंतिम रुप दे चुका था. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल झांसी में भर्ती 11 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत के कारण बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त करते हुए रानी झांसी के चित्र पर नमन करते हुए सादगी से कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. Tags: Jhansi news , Local18 10 सालों तक 1 हिट के लिए तरसा एक्टर, फिर बड़े पर्दे पर दिखाई ऐसी खलनायकी, फर्श से अर्श पर पहुंच गया करियर अमेठी प्रशासन का बड़ा कदम, पराली जलाने की बजाय अब किसानों को मिलेगी मुफ्त खाद, प्रदूषण भी होगा कम, जानें 'रात की रानी', स्वर्ग से धरती पर लाया गया ये पौधा, दर्द से मिलेगा छुटकारा, गाठिया में कारगर Winter Health Tips: तुलसी-काली मिर्च का अनोखा नुस्खा, खांसी-बुखार, पेट दर्द, एलर्जी दूर करने में कारगर, जानें घर में चींटियों का आतंक? मक्खियां और कीड़े भी बन गए हैं सिरदर्द! ये घरेलू उपाय उन्हें पल भर में खदेडेंगे! Jabalpur News: जबलपुर के दो पेट्रोल पंप कैशलैस, पर कई लोगों को नहीं मिला तेल, जानें माजरा 'पुष्पा 2' ट्रेलर लॉन्च के दौरान गांधी मैदान में ड्रोन की तरह उड़े चप्पल, अल्लू अर्जुन के फैंस ने तोड़ दी सारी हदें अगर इस तरह किया भुने चने का सेवन तो जवान रहेंगे आप! अमृत की तरह करेगा काम, खून की नहीं होगी कमी Pushpa 2 Trailer: पुष्पा वाला एक्शन दिखा पटना के गांधी मैदान में, लोगों ने बरसा दिए जूते-चप्पल, SP भी पिटे None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.