NEWS

सावधान! इन मरीजों के लिए खतरनाक है वायु प्रदूषण, नहीं करेंगे बचाव तो पड़ जाएंगे लेने के देने

ठंड में एयर पॉल्यूशन का स्तर तेजी से बढ़ने लगता है. वायु प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता के प्रभावों से लोगों में कई बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है. हाल ही के एक स्टडी में हार्ट के मरीजों को वायु प्रदूषण के प्रभावों से बचने की हिदायत दी गई. हार्ट के मरीजों ने अगर एयर पॉल्यूशन से बचाव नहीं किया तो उनकी यह समस्या जानलेवा भी बन सकती है. वायु प्रदूषण में मौजूद प्रदूषक तत्व यानी कि पार्टिकुलेट मैटर जैसे नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) और ओजोन (O3) सांस से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकते हैं. आइए जानते हैं इसे डिटेल में… शोधकर्ताओं ने 115 विभिन्न प्रोटीनों का विशेष रूप से अध्ययन किया, जो शरीर में जलन और सूजन बढ़ाने के संकेत देते हैं. शिकागो में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के 2024 साइंटिफिक सेशन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत इंटरमाउंटेन हेल्थ अध्ययन के परिणामों से पता चला कि दो इंफ्लमेशन मार्कर – सीसीएल27 (सी-सी मोटिफ केमोकाइन लिगैंड 27) और आईएल-18 (इंटरल्यूकिन 18) हार्ट फेलियर के रोगियों में बढ़ा था. ये वो लोग थे जो खराब वायु गुणवत्ता के संपर्क में थे. जबकि पिछले शोधों से पता चला है कि हार्ट फेल, कोरोनरी रोग, अस्थमा और सीओपीडी जैसी कुछ समस्याओं से जूझ रहे लोग वायु प्रदूषण की स्थिति से संघर्ष कर रहे थे. नई स्टडी दिखाती है कि खराब एयर क्वालिटी के दौरान इन रोगियों के हृदय में जलन या सूजन का स्तर बढ़ जाता है. शोध के प्रोफेसर बेंजामिन हॉर्न ने कहा, “ये बायोमार्कर उन लोगों में बढ़े मिले जो हृदय रोग से पीड़ित थे. लेकिन जो हृदय रोग से पीड़ित नहीं थे उनमें ये नहीं दिखा. इससे यह पता चलता है कि ऐसे मरीज पर्यावरण में होने वाले बदलावों के हिसाब से ढल नहीं पाते हैं.” शोधकर्ताओं ने विशेष रूप से 115 विभिन्न प्रोटीनों के लिए बल्ड टेस्ट देखा जो शरीर में जलन या सूजन बढ़ने के संकेत हैं. हवा में पॉल्यूशन बढ़ने का कारण है गर्मियों में जंगल की आग के धुएं या सर्दियों के मौसम में हुए परिवर्तन. Tags: Air pollution , Air Pollution AQI Level , Health , Heart Disease Pushpa 2 Trailer: पुष्पा वाला एक्शन दिखा पटना के गांधी मैदान में, लोगों ने बरसा दिए जूते-चप्पल, SP भी पिटे सर्दियों में स्किन का हाल नहीं होगा बेहाल, ऐसे बनाएं इसे मोतियों से भी ज्यादा चमकदार! प्री-वेडिंग शूट के लिए ढूंढ रहे हैं जगह, तो इस खास जगह को बिल्कुल ना करें मिस, यादगार बन जाएगा डेस्टिनेशन Band Party: शादी सीजन के लिए पूर्णिया में यहां पहुंचकर करें बुकिंग, सस्ते दरों पर उपलब्ध हैं कई बैंड पार्टी 8.2 रेटिंग वाली BLOCKBUSTER फिल्म, जिसने जीते थे 22 अवॉर्ड, मूवी देखने के लिए नहीं करना पड़ेगा 1 रुपये भी खर्च Clothes On Rent: मुंबई की इस मार्केट से किराए पर ले सकती हैं लहंगे, जानें कितना देना पड़ेगा किराया Chhatarpur News: ठंड का मौसम शुरू, घर-घर बढ़ने लगी मिट्टी के इस चूल्हे की डिमांड, जानें खासियत GK: अपने दोस्तों को बताइये बृहस्पति ग्रह की ये फैक्ट, चौंके बिना नहीं रह पाएंगे वो! 15 साल पुरानी दुकान पर खाएं बिहार का फेमस फूड, 30 रुपए में भर जाएगा पूरा पेट, स्वाद के दीवाने 300 प्लेट कर जाते हैं चट None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.