NEWS

Newborn Baby: नवजात शिशु ने जिंदगी और मौत की जंग में मारी बाजी, डॉक्टर अमृत कृष्णा ने देवदूत बनकर दिया सहारा, वेंटिलेटर पर था बच्चा

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के डॉक्टर अमृत कृष्णा ने नवजात शिशु की जान बचाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि डॉक्टर भगवान का ही रूप है. 9 महीना पूरा नहीं होने से समय के पहले ही जन्म लेने वाले नवजात शिशु की हालत लगातार बिगड़ रही थी. बच्चे का वजन 800 ग्राम से भी कम था. प्री मैच्योर जन्म के कारण तरह-तरह के स्वास्थ संबंधित बीमारियां जन्म लेने लगी. बच्चे को सांस लेने में दिक्कत के साथ शरीर के अलग-अलग अंगों में भी संक्रमण देखने को मिला. 1 महीने तक चला बच्चे का इलाज हालत बिगड़ता हुआ देख बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन 3 से 4 दिन में ही हालत ज्यादा खराब होने लगी. परिवार वालों को डॉक्टर अमृत कृष्णा के बारे में पता चलने पर बच्चे को लेकर सीधे उनके क्लिनिक पर पहुंचे. परिवार वालों ने बच्चे को डॉ अमृत कृष्णा के हाथों में सौंप दिया. लगभग 1 महीना इलाज चलने के बाद बच्चे के स्वास्थ में सुधार आया. ठीक होने के बाद बच्चे को कल अस्पताल से छुट्टी मिली. बच्चे के सकुशल घर लौटने पर माता-पिता बेहद खुश हैं. नवजात शिशुओं के गंभीर अवस्था का 50वां मामला शहर के ब्रह्मपुरा स्थित नीलकंठ चौक पर ख्वाहिश हॉस्पिटल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ अमृत कृष्णा ने लोकल 18 को बताया कि बच्चा लगभग 900 ग्राम का था. काफी सीरियस कंडीशन में इसे मेरे पास लाया गया था. सांस बंद होने की स्थिति में ऑक्सीजन नहीं मिलने से बच्चा काफी परेशान था. काफी दिन तक वेंटिलेटर पर रहने से बच्चे का वजन 800 ग्राम हो गया था. डॉ अमृत ने आगे बताया कि समय से पहले जन्म लेने या इन्फेक्शन होने से इस तरह की समस्या होती है. बता दें कि डॉक्टर अमृत कृष्णा के नेतृत्व में नवजात शिशुओं के गंभीर अवस्था का यह लगभग 50वां मामला था. इसे डॉक्टर अमृत ने बहुत कुशलता के साथ निभाया. स्वास्थ में काफी सुधार बच्चे के चाचा राज नंदन कुमार ने लोकल 18 को बताया कि 7 महीने में ही बच्चे का जन्म हो गया था. बच्चा बहुत कमजोर था. इसका वजन 1किलोग्राम से भी कम था, इस वजह से बच्चे को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा. कई अस्पतालों में जाने पर भी कोई इंप्रूवमेंट नहीं हुआ. डॉक्टर अमृत कृष्ण के पास लाने के बाद बच्चा के स्वास्थ में काफी सुधार हुआ, यहां आने के बाद वजन में भी बढ़ोतरी हुई है. Tags: Health Department , Local18 , Muzaffarnagar news , New born केले की खेती से लाखों की कमाई! जानिए सुल्तानपुर के किसान की सफलता की कहानी, मुनाफा का राज Miss Universe 2024: सोने की चिड़िया बनीं रिया सिंघा ने खूब बटोरीं सुर्खियां, लेकिन ताज हासिल करने से चूकीं, देखें PHOTOS कई दवाइयों को मात देती है ये सब्जी! जलन से लेकर खांसी तक, कई समस्याओं पर करती है ताबड़तोड़ हमला! सपनों का लहंगा अब बजट में! UP में यहां से करें शादी की खरीदारी, मात्र ₹1000 से शुरू क्या आपके बच्चे को लग गई है बुरी नजर? आजमाएं ये 5 चमत्कारी उपाय, हर मां को चाहिए जानना Miss Universe 2024: बेहद करीब आकर मिस यूनिवर्स का ताज हारीं ये 5 हसीनाएं, खूबसूरत लुक से मचाया धमाल, देखें तस्वीरें Pre-Wedding Photoshoot: हरे-भरे वादियों के बीच प्रकृति की गोद में कराएं अपना फोटोशूट, यादगार लम्हों से जीवन भर आएगा मज़ा Ashoka Tree Ke Fayde: इस पेड़ ही हर एक चीज है संजीवनी बूटी, महिलाओं की समस्याएं भी करता है ठीक Sweets made of sugar: चीनी की ये है खास मिठाई, लंबे समय तक नहीं होती खराब None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.