NEWS

अब ईरान में मचेगा कोहराम... नेतन्याहू के घर बम फटने पर बौखलाया इजरायल, अंजाम भुगतने की दे दी चेतावनी

Israel-Iran War: इजरायल की हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ लगातार जंग जारी है. इजरायली सेना दोनों आतंकी संगठनों पर कहर बनकर टूटी है. चाहे गाजा हो या फिर लेबनान का शहर हर ओर आईडीएफ के कहर के नजारे पसरे पड़े हैं. लोग शरणार्थी कैंप में रहने को मजबूर हैं. नेतन्याहू की सेना ने हमास और हिजबुल्लाह के कई टॉप कमांडरों को भी ढेर कर दिया है. युद्ध के जद में ईरान भी है, क्योंकि हिजबुल्लाह उसकी शेडो आर्मी बताया जाता है. इस युद्ध में हिजबुल्लाह भी इजरायल के लिए नासूर बना हुआ है. वह लगातार इजरायल पर बम बरसा रहा है. हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टारगेट कर दो हमला किया. हालांकि, इस हमले में नेतन्याहू या उनके किसी करीबी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हमले के दौरान कोई भी घर पर मौजूद नहीं था. यह पहली बार नहीं है जब हिजबुल्लाह ने इजरायली प्रधानमंत्री के घर को निशाना बनाया है. इससे पहले पिछले महीने भी पीएम के प्राइवेट आवास, मोसाद और आईडीएफ के गुप्त ऑफिस पर हमला किया था. इस हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था. इस घटना का वीडियो सामने आया है. इसे एक्स पर अपलोड किया गया है. पोस्ट में लिखा है, ‘आज रात उत्तरी शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर के बाहर गार्डन में दो फ्लेयर्स दागे गए, यह वही घर है जिस पर अक्टूबर में हिजबुल्लाह ड्रोन ने हमला किया था. इजरायली पुलिस और शिन बेट दोनों ही मामले की जांच कर रहे हैं.’ Two Flares were fired earlier tonight at a Guard Shack outside the Home of Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu, in the Northern Town of Caesarea, the same Home that a Hezbollah Drone struck in October. Both Israeli Police and Shin Bet are Investigating. pic.twitter.com/0BfYEaN4Bq — OSINTdefender (@sentdefender) November 16, 2024 हमले की हो रही है निंदा हिजबुल्लाह के अटैक के बाद इजरायल बौखला गया है. टॉप के लिडर कमेंट हमले की निंदा कर रहे हैं. और बता रहे हैं कि हिजबुल्लाह ने सभी रेखा को लांघ दिया है, अब परिणाम भुगतने को तैयार रहने की चेतावनी दी है. इजरायली रक्षा मंत्री कैट्ज ने रविवार एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘इजराइल के प्रधानमंत्री, जिन्हें ईरान और उसके समर्थकों द्वारा धमकी दी जा रही है, जो उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, वे हमारी घमकी को अपने घर में बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.’ खुफिया विभाग को खुली छूट रक्षा मंत्री ने अपने सुरक्षा और न्याय एजेंसियों को खुली छूट दे दी है. उन्होंने सारे जरूरी कदम उठाने के आदेश दे दी है. इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने एक्स पर एक पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा कि जांच चल रही है. सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्वीर ने भी एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भड़काने की कोशिश सभी सीमाओं को पार कर गई है. आज रात उनके घर में फ्लैश बम फेंकना एक और रेड लाइन को क्रॉस करने जैसा है.’ Tags: Benjamin netanyahu , Iran news , Israel Sugarcane Cultivation: गन्ने की 98214 किस्म की खेती करें किसान, ये वैरायटी देगी बंपर उपज; 20 प्रतिशत होगा अधिक मुनाफा Ayushman Card Advantages: आयुष्मान कार्ड से करा पाएंगे मोतियाबिंद का ऑपरेशन, जानें कैसे मिलेगी सुविधा गुमला में यहां मिलता मात्र 90 रुपए में भरपेट मटन और चावल, स्वाद ऐसा क‍ि चाटते रह जाएंगे उंगल‍ियां Cauliflower Farming: दोमट और बलुई मिट्टी में फूलगोभी की होती है अच्छी खेती, इस विधि से किसान बन सकते हैं मालामाल चना जोर गरम, कुटाई से लेकर कुरकुरे स्वाद तक, शादियों में छाया है इसका जादू Women's Asian Champions Trophy: सेमीफाइनल में इंडिया, भारत की बेटियों ने चीन को दी मात, खुशी से झूम उठे दर्शक Shami plant: इस पौधे पर होता है शनिदेव का वास, इसे तोड़ने से होगा अशुभ गमले में 50 साल पुराने पौधे... देखकर हैरान रह जाएंगे बोनसाई की तकनीक, भोपाल में यहां लगी प्रदर्शनी Agricultural Tips: मौसम के बदलाव से बढ़ा कीट प्रकोप, तना छेदक से फसल को नुकसान; जानें कैसे करें बचाव None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.