NEWS

तिब्बत से आया नया ट्रेंड... शर्ट पैटर्न पर स्वेटर, सिर्फ ₹800 में मिलेगा नया लुक, खासियत बना देगी दीवाना

जमशेदपुर. ठंड का मौसम आते ही गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ जाती है. यूं तो तिब्बत से आए व्यापारी कई शहरों में तिब्बत बाजार लगाते हैं, लेकिन जमशेदपुर के गोलमुरी सर्कस मैदान में लगी तिब्बत बाजार कुछ खास है. यहां सर्दियों के लिए एक से बढ़कर एक गर्म कपड़े मिलते हैं, जैसे स्वेटर, जैकेट, कंबल और मोजे. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए आकर्षक कलेक्शन हर साल लोगों को यहां खींच लाता है. इस बार तिब्बत मार्केट में खास चर्चा हो रही है शर्ट पैटर्न वाले स्वेटर की. यह स्वेटर दिखने में हूबहू शर्ट जैसा लगता है, लेकिन इसके अंदर ऊनी कपड़ा होने से यह सर्दियों में काफी गर्म और आरामदायक होता है. इसे पहनने पर स्टाइलिश लुक मिलता है और ठंड से भी राहत मिलती है. यह स्वेटर दो प्रकार में उपलब्ध है, एक बटन वाला और दूसरा चेन वाला. खास बात ये कि इसमें टोपी भी लगी है, जिससे यह और भी सुविधाजनक हो जाता है. इतनी है कीमत दुकानदार की मानें तो इस स्वेटर की कीमत 800 से 1500 रुपये के बीच है, जो लोगों को काफी किफायती लग रही है. मार्केट के संचालक सनोज ने बताया कि यह नया आइटम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. हर कोई इसे खरीदने के लिए उत्साहित है. शर्ट पैटर्न वाले स्वेटर खरीदने आए अमित ने बताया, “मैं हर साल तिब्बत मार्केट से कुछ न कुछ जरूर खरीदता हूं. इस बार मुझे यह स्वेटर बेहद यूनिक और आकर्षक लगा, इसलिए मैं दो जोड़ी ले जा रहा हूं.” Tags: Jamshedpur news , Life style , Local18 , Winter season Band Party: शादी सीजन के लिए पूर्णिया में यहां पहुंचकर करें बुकिंग, सस्ते दरों पर उपलब्ध हैं कई बैंड पार्टी 8.2 रेटिंग वाली BLOCKBUSTER फिल्म, जिसने जीते थे 22 अवॉर्ड, मूवी देखने के लिए नहीं करना पड़ेगा 1 रुपये भी खर्च Clothes On Rent: मुंबई की इस मार्केट से किराए पर ले सकती हैं लहंगे, जानें कितना देना पड़ेगा किराया Chhatarpur News: ठंड का मौसम शुरू, घर-घर बढ़ने लगी मिट्टी के इस चूल्हे की डिमांड, जानें खासियत GK: अपने साथियों को बताइये बृहस्पति ग्रह की ये फैक्ट, चौंके बिना नहीं रह पाएंगे वो! 15 साल पुरानी दुकान पर खाएं बिहार का फेमस फूड, 30 रुपए में भर जाएगा पूरा पेट, स्वाद के दीवाने 300 प्लेट कर जाते हैं चट '3 इडियट' का सेंटीमीटर की 37 की उम्र में दिखता है ऐसा, 15 साल में बदला ऐसा लुक, पहचानना हुआ मुश्किल Sugarcane Cultivation: गन्ने की 98214 किस्म की खेती करें किसान, ये वैरायटी देगी बंपर उपज; 20 प्रतिशत होगा अधिक मुनाफा Ayushman Card Advantages: आयुष्मान कार्ड से करा पाएंगे मोतियाबिंद का ऑपरेशन, जानें कैसे मिलेगी सुविधा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.