NEWS

Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर का लुढ़का तापमान, कड़ाके की सर्दी देने वाली है दस्तक, IMD ने घने कोहरे का अलर्ट किया जारी

दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली एनसीआर में अब तापमान तेजी से गिरता हुआ नजर आ रहा है. नवंबर के अंतिम हफ्ते तक पूरे दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की सर्दी दस्तक दे सकती है. रात सुबह और शाम के वक्त दिल्ली में घना कोहरा रहने लगा है. इस घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली मौसम केंद्र ने हाईवे, रेलवे एयरपोर्ट और सड़कों पर चलने वाले लोगों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ताकि यात्रा के वक्त सावधानी बरती जाए. दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अमित कुमार के मुताबिक पूरे दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान अब 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. यानी सबसे ज्यादा सर्दी का एहसास अभी रात के वक्त हो रहा है. नवंबर के अंतिम हफ्ते तक दिल्ली एनसीआर का मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग इसकी मॉनीटरिंग कर रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में हवाएं भी 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. यही नहीं दिल्ली में धुंध छाई हुई है, जोकि प्रदूषण की है. ऐसे में कोहरा और धुंध दोनों लोगों के लिए दिक्कत बन सकता है. इसलिए रात, सुबह और शाम के वक्त यात्रा करते समय काफी सावधानी लोगों को बरतनी होगी. ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान दिल्ली में आज तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. नोएडा में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं गुड़गांव में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. AQI दिल्ली में आज दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो आज भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगभग 400 तक रह सकता है. ऐसे में लोगों को बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर ही निकालना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि 400 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी का माना जाता है. Tags: Delhi weather , Hindi news , Local18 सस्ती जड़ी-बूटी, मगर असरदार! पेट रहेगा हल्का, शुगर कंट्रोल, गैस और बदहजमी के लिए काल! Food Review: लंच-डिनर के लिए बेस्ट रेस्तरां....मेन्यू में मिलेगी हर लाजवाब डिश, जानें नाम, लोकेशन और डिटेल्स शॉर्ट फिल्म बनाने में है इंट्रेस्ट तो जल्दी करें आवेदन, सरकार देगी 1.5 लाख रुपए नकद इनाम IPL Auction: यानसेन के 10 करोड़ पक्के! दिग्गज ने लगा दी बोली, भारत-अफ्रीका सीरीज के 3 खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले शिमला से थोड़ी दूरी पर है खूबसूरत ऑफबीट लोकेशन, ये वादियां मन को करेंगी मोहित, देखें Photos साउथ की खूबसूरत पहाड़ियों को टक्कर देती है रांची की ये जगह, यहां 5 वाटरफॉल, सनसेट पॉइंट, ट्रेकिंग और भी कुछ History of Delhi: इंद्रप्रस्थ से कैसे बन गया दिल्ली, जानें किसने रखा नाम, महाभारत से जुड़ा हुआ है यह रोचक इतिहास Rajasthan Tourism: पुष्कर आने पर जरूर घूमें यहां के ये खास मंदिर, सबसे जुड़ी हुई है विशेष कहानी 8 दिन के अंदर OTT पर किया कब्जा, रिलीज के साथ इस स्पाई एक्शन का चला जादू, वेब सीरीज का हर एपिसोड है दमदार None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.