NEWS

Delhi: बदल गया है दिल्ली स्पेशल सेल का पता, अब इस जगह होगा नया ऑफिस, हाईटेक है ये नयी बिल्डिंग

दिल्ली: दिल्ली स्पेशल सेल का पता बदल गया है अब स्पेशल सेल का नया पता सादिक नगर होगा. अभी तक स्पेशल सेल का ऑफिस लोधी कॉलोनी था जोकि 36 साल पुराना था. दिल्ली पुलिस की आतंकवाद विरोधी इकाई स्पेशल सेल की नई दिल्ली रेंज (एनडीआर) ने सादिक नगर में अपने नए मुख्यालय को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है. वजह यह है कि अगले साल लोधी कॉलोनी की इस 36 साल पुरानी बिल्डिंग में बड़े पैमाने पर बदलाव होना है. पुरानी हो चुकी है बिल्डिंग जानकारी के मुताबिक पुरानी इमारत जर्जर हो गई है और पुराने ढांचे पर ही बनी हुई है, जबकि वक्त के साथ दिल्ली स्पेशल सेल का विस्तार हुआ है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की है कि स्पेशल सेल ने स्थानांतरण शुरू कर दिया है. एक अधिकारी ने कहा कि टेक टीम सहित एनडीआर की तीन टीमें पहले ही सादिक नगर कार्यालय में स्थानांतरित हो चुकी हैं. हाइटेक होगी नई इमारत आपको बता दें कि दिल्ली स्पेशल सेल के नए तीन मंजिला मुख्यालय में करीब 20 कमरे हैं. हर मंजिल पर कम से कम दो टीमों के रहने की व्यवस्था की गई है. यह लोधी रोड कार्यालय से भी बड़ी सुविधा है और इसमें अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है. जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल को सादिक नगर में स्थानांतरित करने का फैसला अगस्त में लिया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक नई इमारत को नई ब्लास्ट-प्रूफ इमारत बनाने का प्रस्ताव है. इसमें एक इनडोर शूटिंग रेंज, अत्याधुनिक पूछताछ कक्ष और एक सुरक्षित घर बनाया जाएगा. 2021 में आया था प्रस्ताव इसका प्रस्ताव शुरू में 2021 में तैयार किया गया था और गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी दिए जाने से पहले इसे ‘पुलिस बलों के आधुनिकीकरण’ योजना के तहत स्थानांतरित किया गया था. इसके बाद सीसीएस ने इसे मंजूरी दे दी. सेल ने दक्षिणी दिल्ली के सादिक नगर में एक नए मुख्यालय में स्थानांतरित होने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुक्रवार की रात, पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने शहर की आतंकवाद विरोधी इकाई के प्रमुख आरपी उपाध्याय और दक्षिणी रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इमारत का निरीक्षण किया, जिसके बाद शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने बदलाव के लिए हरी झंडी दे दी. Tags: Delhi , Local18 स्वाद बेमिसाल, सेहत के लिए रामबाण, बागपत का किसान बना रहा है देसी घी और ड्राई फ्रूट्स से गुड़ हैदाराबादी बिरयानी के लिए मशहूर हैं ये 5 रेस्टोरेंट, यहां की खुशबू से हो जाएगा नशा! जानें कितने फेमस हैं ये रेस्तरां आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदनी है तो इस मार्केट का करें रुख, कम दामों में मिलेगी शानदार वैरायटी, निखर जाएगा आपका लुक बंगाल से मगंवाए थे इस फूल के पौधे, यूपी का किसान मालामाल, इस तरीके से कर रहा खेती गौतम गंभीर ने पूरे टी20i करियर में मारे जितने छक्के, तिलक वर्मा ने 4 मैच में ठोके उससे डबल सिक्स नवीन कृषि यंत्रों से खेती में क्रांति, राजनांदगांव के किसान को ट्रांसप्लांटर से बड़ा लाभ Almora: शादी-विवाह हो या कोई और कार्यक्रम, बुकिंग के लिए बेस्ट हैं अल्मोड़ा के ये होटल, इतने रुपये लगता है किराया महाकाल को पहनाई US डॉलर की माला... भस्म आरती में चढ़ाने के बाद भक्त 'लापता', कीमत उड़ा देगी होश! गेहूं की फसल में डीएपी का बेहतर विकल्प कौन? जानें एसएसपी, डीएसपी और टीएसपी में अंतर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.