NEWS

Delhi Weather: दिल्ली में आज कंपकंपी हवा ने बढ़ाई सर्दी, लोगों ने घरों से निकाले कंबल, तापमान में अचानक गिरावट से बढ़ गई ठंड

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड का असर अब महसूस होने लगा है. मौसम में अचानक बदलाव के बाद दिल्लीवासियों ने ठंड का पहली बार सटीक एहसास किया है. दिल्ली में सुबह-सुबह सिहरन और ठंडी हवाओं के कारण लोग गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर हो गए. साथ ही साथ राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में भी तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे शहर में हलचल मच गई है. दिल्ली में अचानक बढ़ी ठंड इससे पहले कुछ दिनों से दिल्ली का मौसम गर्म और आर्द्र था, लेकिन अब अचानक ठंडी हवाओं और तापमान में गिरावट ने एक ठंडे वातावरण का अहसास दिला दिया है. दिल्लीवासियों को सुबह के समय खासतौर पर सर्दी और कोहरे का सामना करना पड़ा है. कई लोग ऊनी कपड़े पहनकर घर से बाहर निकलते भी देखे गए. दिल्ली में हवा की दिशा में बदलाव के कारण ठंडी हवाएं तेजी से प्रवेश कर रही हैं. इससे न सिर्फ तापमान में गिरावट आई है, बल्कि सुबह और शाम के समय ठंड का असर भी बढ़ गया है. इस समय दिल्ली में सबसे ज्यादा ठंड का असर उत्तरी और पूर्वी इलाकों में देखा जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली के उपनगरों में भी तापमान में गिरावट के कारण लोग सर्दी से बचने के उपायों में जुट गए हैं. जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट इस मौसम में बदलाव के कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी लोगों को सतर्क किया है. ठंड के बढ़ते प्रभाव के साथ सर्दी-जुकाम, फ्लू और अन्य वायरल संक्रमणों के बढ़ने की संभावना है. डॉक्टर स्वाति चौहान ने सलाह दी है कि लोग गर्म कपड़े पहनें, पर्याप्त गर्म पानी पिएं और बाहर निकलने से पहले मुंह और नाक को मास्क से ढककर रखें. इसके साथ ही सुबह और शाम के समय तेज हवाओं से बचने के लिए घरों में रहना ही बेहतर होगा. आपकों बता दे दिल्लीवासी अब सर्दी के मौसम के लिए तैयार हो रहे हैं, लेकिन तापमान में और गिरावट का अनुमान है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. Tags: Delhi news , Delhi weather , Delhi Weather Update , Local18 छतरपुर में ठंड का मौसम हुआ शुरू, घर बढ़ने लगी मिट्टी के चूल्हों की डिमांड, जानिए इसके फायदे GK: अपने साथियों को बताइये बृहस्पति ग्रह की ये फैक्ट, चौंके बिना नहीं रह पाएंगे वो! 15 साल पुरानी दुकान पर खाएं बिहार का फेमस फूड, 30 रुपए में भर जाएगा पूरा पेट, स्वाद के दीवाने 300 प्लेट कर जाते हैं चट '3 इडियट' का सेंटीमीटर की 37 की उम्र में दिखता है ऐसा, 15 साल में बदला ऐसा लुक, पहचानना हुआ मुश्किल Sugarcane Cultivation: गन्ने की 98214 किस्म की खेती करें किसान, ये वैरायटी देगी बंपर उपज; 20 प्रतिशत होगा अधिक मुनाफा Ayushman Card Advantages: आयुष्मान कार्ड से करा पाएंगे मोतियाबिंद का ऑपरेशन, जानें कैसे मिलेगी सुविधा गुमला में यहां मिलता मात्र 90 रुपए में भरपेट मटन और चावल, स्वाद ऐसा क‍ि चाटते रह जाएंगे उंगल‍ियां Cauliflower Farming: दोमट और बलुई मिट्टी में फूलगोभी की होती है अच्छी खेती, इस विधि से किसान बन सकते हैं मालामाल चना जोर गरम, कुटाई से लेकर कुरकुरे स्वाद तक, शादियों में छाया है इसका जादू None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.