NEWS

विष्णु सुगर मिल में इंट्री के लिए खुले रहेंगे पांच गेट, इस डेट से शुरू होगी पेराई, किसानों को मिलेगी ये सुविधा

गोपालगंज. जिला मुख्यालय में स्थित विष्णु सुगर मिल में पेराई के सत्र में किसानों के ट्रॉली 18 की एंट्री के लिए एक नहीं बल्कि पांच-पांच गेट खुले रहेंगे, जहां से किसान आसानी से गन्ना लेकर मिल में प्रवेश कर सकेंगे. मिल में इस बार 18 नवंबर से गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत हो रही है. इस बार 55 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है. मिल प्रबंधन की ओर से नए सत्र में कई नई व्यवस्थाओं को लागू किया गया है, ताकि किसानों को हर तरह सहूलियत मिल सके. चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पणीकर और मिल के डायरेक्टर दिव्यांग बाजोरिया ने सत्र की शुरुआत करने से पहले तैयारियों का निरीक्षण किया और किसानों से संवाद किया, जिसमें गन्ना उत्पादकों के लिए अलग-अलग योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी. पार्किंग के लिए यार्ड का किया गया विस्तार पेराई सत्र के दौरान शहर में जाम ना लगे, इसको लेकर सुगर मिल ने पार्किंग यार्ड का विस्तार किया है. डायरेक्टर दिव्यांग बाजोरिया ने बताया कि इस साल यार्ड में 750 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इससे गन्ना लाने वाले किसानों को गाड़ियों को खड़ा करने में कोई समस्या नहीं होगी. पिछली बार जहां दो कांटों से गाड़ियों की तौल की जाती थी, वहीं इस साल एक और नया 80 टन का कांटा लगाकर तौल प्रक्रिया को तीन गुना अधिक तेज किया गया है. किसानों को मोबाइल पर मिलेगी सूचना मिल के गन्ना विभाग के उपमहाप्रबंधक डॉ. वीके द्विवेदी ने बताया कि एसएमएस के माध्यम से किसानों के मोबाइल पर समय-समय पर चालान जारी किए जाएंगे, जिससे गन्ना लाने के लिए किसानों को पहले से ही सूचित किया जाएगा और शहर में जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा. किसानों को पर्ची मिलने के बाद ही अपने गन्ने की कटाई करनी होगी और उन्हें ताजा, छीला हुआ गन्ना मिल में लाकर देना होगा. मिल प्रशासन ने अब तक 1.5 लाख क्विंटल के लिए पर्चियां जारी कर दी है और यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. किसानों की सहायता के लिए बना हेल्प डेस्क विष्णु सुगर मिल प्रशासन ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की है. किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर किसानों के खातों में किया जाएगा, जिससे उन्हें गन्ना बिक्री से संबंधित आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े. Tags: Bihar News , Gopalganj news , Local18 , Sugar mill , Sugarcane Farmer शाही घराने की राजकुमारी, फिल्मों में रहीं महाफ्लॉप, 19 साल के करियर में नहीं दे पाईं 1 भी हिट सब कोई नहीं कर सकता इसकी खेती, लेना पड़ेगा लाइसेंस, मुनाफा भी है जबरदस्त Barley cultivation: किसान इस विधि से करें जौ की बुवाई, जबरदस्त होगी पैदावार! झारखंड के इस चमत्कारी मंदिर में हर दिन होती है 200 बकरों की बलि, लेकिन फिर भी एक भी बकरा नहीं आता धनवर्षा कर रहा ये शेयर, हर साल 12 गुना बढ़ाया पैसा, भाव दहाई के आंकड़े से हजार में पहुंचा Green Chilli Farming: किसान करें हरी मिर्च की खेती, जिंदगी में आ जाएगी हरियाली; लाखों में होगी कमाई महाकाल की भस्म आरती में बाबा का नया रूप! देखें त्रिपुंड, भांग और सिंदूर से सजे उज्जैन के राजा किसान इस तरीके से करें फूलगोभी की खेती, सिर्फ 40 दिन में होगी बंपर पैदावार, लाखों में कमाएंगे मुनाफा सर्दियों का सुपर फूड है यह फल, विटामिन सी का है खजाना, फैटी लीवर सहित कोलेस्ट्रॉल की समस्या को करता है दूर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.