NEWS

जमुई में उड़ीसा से कार्यक्रम में स्टॉल लगाने आई लड़कियों से प्रधानमंत्री ने जाना हालचाल, जानें क्या हुई बात

जमुई. आदिवासी परिधान में खड़ी लड़कियां, चेहरे पर मुस्कुराहट और अभिवादन में जुड़े हाथ. इन लड़कियों के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, तब उनके चेहरे की रौनक और बढ़ गई. पीएम ने उनसे पूछा कि क्या हाल है आपका..? प्रधानमंत्री के द्वारा के सवाल किए जाने के बाद लड़कियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मौका था जनजातीय गौरव दिवस समारोह का, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी हाट का मुआयना करने पहुंचे थे. इस दौरान वह एक-एक कर अलग-अलग स्टॉल का जायजा ले रहे थे. इसी क्रम में प्रधानमंत्री उड़ीसा से आई लड़कियों के स्टॉल पर भी पहुंचे, जिसमें लड़कियां आदिवासी उड़िया पारंपरिक परिधानों से पहनकर तैयार होकर अभिवादन स्वरूप हाथ जोड़े खड़ी थी. उड़ीसा के रायगढ़ा से आई थी लड़कियां उड़ीसा के रायगढ़ा में नियामराजा पीवीटीजी वीडीवीके की लड़कियां इमली, हल्दी, अनानास का रस, सूखा आंवला, दालचीनी, काली मिर्च के उत्पाद की प्रदर्शनी लगाने के लिए जमुई पहुंची थी. लड़कियों ने पारंपरिक उत्पादों से निर्मित अपने सामान की प्रदर्शनी लगाई थी. जिसमें हाथ से काटी गई हल्दी की जड़ों का पाउडर, स्थानीय रूप से उगाया गया अनानास तथा उसके जूस की प्रदर्शनी लगाई थी. इन लड़कियों ने इमली और उसके बिना बीज के प्रोडक्ट की भी प्रदर्शनी लगाई थी. दालचीनी जैसे चीजों को भी इन्होंने प्रदर्शनी में लगाया था. यह सारी चीज इन लोगों के द्वारा ही ऊंगाई जाती हैं, और अपने खुद के द्वारा उपजाए गए इन चीजों की प्रदर्शनी लोगों के द्वारा लगाई गई थी. पीएम मोदी से मिलकर खुश थी लड़कियां लड़कों ने बताया कि हम अपने स्टॉल पर खड़ी थी तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां से आए उन लोगों ने हमसे पूछा कि आप कैसे हैं..? इसके बाद उन्होंने हमारा प्रोडक्ट उठा कर देखा, इस दौरान पीएम ने करीब 2 से 3 मिनट उन लोगों से बातचीत की. उसके बाद वह आगे बढ़ गए. लड़कियों ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर काफी अच्छा लग रहा है, तथा वह काफी खुश भी है. उड़ीसा से वह अपने सामान की प्रदर्शनी लगाने जमुई पहुंची थी. लड़कियां ट्रेन से आई थी तथा लंबे सफर के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई, तब उनकी सारी थकान हवा हो गई. गौरतलब है कि जमुई जिले के खैरा में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों से 24 अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे. Tags: Bihar News , Jamui news , Local18 Thatch grass: मिट्‌टी के कटाव को रोकने में सहायक है फूस, रोजगार भी कराता है उपलब्ध ‘लात मार दूंगी…’,जब शादीशुदा और 3 बच्चों के पिता को दिल दै बैठी थीं एक्ट्रेस, पत्नी ने सरेआम दे डाली थी धमकी Tobacco Farming: तंबाकू की खेती से किसान की बदली किस्मत, सालाना कमा रहा 8 लाख 2 साइको थ्रिलर, 1 हॉरर और 3 कॉमेडी, इन 6 फिल्मों से बस ऑफिस पर दहाड़ेंगे अजय देवगन, 12 साल बाद बना एक का सीक्वल Mustard Farming: पहाड़ी राज्यों के लिए बेस्ट है सरसों की ये 5 किस्में, कम सिंचाई में मिलेगा बेहतर उत्पादन Papaya flower: पपीते का फल ही नहीं...इसका फूल भी है उपयोगी, इन 4 बीमारियों का है दुश्मन! शाही घराने की राजकुमारी, फिल्मों में रहीं महाफ्लॉप, 19 साल के करियर में नहीं दे पाईं 1 भी हिट सब कोई नहीं कर सकता इसकी खेती, लेना पड़ेगा लाइसेंस, मुनाफा भी है जबरदस्त Barley cultivation: किसान इस विधि से करें जौ की बुवाई, जबरदस्त होगी पैदावार! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.