PAISA

'6ई' को लेकर महिंद्रा और इंडिगो के बीच तनातनी, मामला कोर्ट पहुंचा, आखिर क्या है यह? जानें

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और इंडिगो एयरलाइन के बीच '6ई' को लेकर तनातनी की स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल, इंडिगो एयरलाइन पिछले 18 वर्षों से अपने डिजाइनर कोड के तौर पर 6ई का इस्तेमाल करती आई है। वहीं, महिंद्रा ने हाल ही में दो इलेक्ट्रिक वाहन- बीई 6ई और एक्सईवी 9ई पेश किए हैं। इनमें से एक मॉडल के नाम में '6ई' का इस्तेमाल होने के बाद से ट्रेडमार्क उल्लंघन के आरोप लगने लगे हैं। महिंद्रा ने कहा कि वह इस विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के लिए इंडिगो के साथ चर्चा कर रही है। हालांकि इंडिगो ने महिंद्रा के इस दावे को नकारते हुए कहा कि एयरलाइन पिछले 18 वर्षों से अपने डिजाइनर कोड के तौर पर 6ई का इस्तेमाल करती आई है और इसका किसी भी रूप में उल्लंघन उसकी प्रतिष्ठा एवं सद्भावना को चोट पहुंचाता है। इस बीच, ऐसी खबरें आई हैं कि इंटरग्लोब एविएशन ने '6ई' के इस्तेमाल को लेकर वाहन कंपनी पर ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर कर दिया है। उसने महिंद्रा के ट्रेडमार्क को चुनौती देते हुए अदालत के बौद्धिक संपदा प्रभाग से राहत मांगी है। दरअसल इंडिगो एयरलाइन के डिजाइनर कोड में '6ई' का इस्तेमाल होता आ रहा है और उसके पास इसका ट्रेडमार्क मौजूद है। एमएंडएम ने एक बयान में कहा कि वह ट्रेडमार्क विवाद के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए इंडिगो एयरलाइन के साथ चर्चा कर रही है। घरेलू वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा, "हमने सद्भावना के उल्लंघन से जुड़ी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड की चिंताओं को ध्यान में रखा है और हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था। हम सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिए उनके साथ चर्चा कर रहे हैं। हालांकि एमएंडएम ने कहा कि उसका ट्रेडमार्क 'बीई 6ई' इंडिगो के '6ई' से अलग है जिससे ग्राहकों के मन में किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं रहती है। हालांकि महिंद्रा ने दावा किया कि उसने अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी 'बीई 6ई' के लिए ट्रेडमार्क पंजीकरण का आवेदन किया है जो कि इंडिगो के 6ई से मौलिक रूप से अलग है जिससे भ्रम की कोई भी संभावना नहीं रहती है। इस मामले में इंडिगो की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एयरलाइन अपने ट्रेडमार्क और ब्रांड पहचान को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को प्रतिबद्ध है। इंडिगो ने कहा कि 6ई कोड पिछले 18 वर्षों से इंडिगो की पहचान का अभिन्न अंग है और यह एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है, जिसकी वैश्विक स्तर पर मजबूत मान्यता है। इस कोड का किसी भी रूप में अनधिकृत इस्तेमाल इंडिगो के अधिकारों का उल्लंघन करता है। Latest Business News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.