EDUCATION

Baby IIMs Admissions 2025: बेबी आईआईएम का नाम सुना है ? अगर नहीं, तो यहां जानें एडमिशन से लेकर फीस,कोर्स, प्लेसमेंट और सैलरी पैकेज तक हर जरूरी जानकारी

Baby IIMs Admissions 2025: बेबी आईआईएम ये नाम आप शायद पहली बार पढ़ रहे हैं या जान रहे हैं लेकिन जो छात्र मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं वह इससे बारे में न सिर्फ जानते हैं बल्कि बल्कि इनमें एडमिशन लेकर अच्छी प्लेसमेंट और सैलरी पैकेज भी हासिल करते हैं। अगर आप बेबी आईआईएम के बारे में नहीं जानते तो ये आर्टिकल आपके लिए है, जिसमें आपको उन कॉलेजों की फीस, एडमिशन, प्लेसमेंट आदि की पूरी जानकारी मिलेगी जिन्हें बेबी आईआईएम कहा जाता है। बेबी आईआईएम वे भारतीय प्रबंधन संस्थान परिसर हैं जो 2011 के बाद स्थापित किए गए थे। चूंकि वे आईआईएम का सबसे नया ग्रुप हैं, इसलिए उन्हें बेबी आईआईएम कहा जाता है। इन संस्थानों को शीर्ष छह IIM द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है। पाठ्यक्रम का पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धति पुराने IIM के समान ही है। नवीनतम तकनीक और बुनियादी ढांचे वाले परिसरों के कारण, इन बेबी IIM को MHRD-NIRF रैंकिंग में भारत के शीर्ष 50 MBA कॉलेजों में भी स्थान दिया गया है। भारत में बेबी आईआईएम कैंपस की बात करें तो, यह आईआईएम अमृतसर, आईआईएम बोधगया, आईआईएम काशीपुर, आईआईएम त्रिची, आईआईएम नागपुर, आईआईएम संबलपुर, आईआईएम सिरमौर, आईआईएम विशाखापत्तनम और आईआईएम जम्मू में स्थित हैं। ये आईआईएम फुल टाइम एमबीए, एग्जीक्यूटिव एमबीए और डॉक्टरेट प्रोग्राम ऑफर करते हैं। इनमें से कुछ आईआईएम मैनेजमेंट में 5 साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम भी ऑफर करते हैं। इसके अलावा इन बेबी आईआईएम द्वारा कुछ स्पेसिफिक स्पेशलाइजेशन प्रोग्राम भी ऑफर किए जाते हैं। बोधगया और जम्मू के बेबी आईआईएम डुअल डिग्री (BTech+MBA) और पांच साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (BBA+MBA) भी ऑफर करते हैं। इन बेबी आईआईएम में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान एवरेज सैलरी पैकेज वेतन प्रस्ताव 14 लाख से 20 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच होता है। कैट एग्जाम में 90 से 95 प्रतिशत अंक लाने वाले उम्मीदवारों के लिए बेबी आईआईएम से एमबीए करना एक बढ़िया विकल्प होता है। बेबी IIM के लिए क्वालीफाइंग CAT कट ऑफ सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 85-94 प्रतिशत के बीच है। अंतिम कट ऑफ अधिक है और 95-97 प्रतिशत तक जा सकती है। बेबी आईआईएम में मैनेजमेंट और एमबीए कोर्स के लिए प्रवेश एक सामान्य चयन प्रक्रिया पर आधारित है जिसे आईआईएम सीएपी कहा जाता है। सभी बेबी आईआईएम आईआईएम सीएपी में भाग लेते हैं जो हर साल फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाता है। बेबी आईआईएम से एमबीए करने का प्लान कर रहे उम्मीदवारों को CAT 2024 देना होगा, जिसमें इन कॉलेजों का चयन करना होगा। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सीधे तौर पर बेबी आईआईएम का कॉमन एडमिशन प्रोसेस देना होगा और इस परीक्षा में मिले अंको के आधार पर ही उम्मीदवार को अगले चरण परीक्षा और इंटरव्यू के लिए पात्र माना जाता है। इसके साथ ही उम्मीदवार के द्वारा 10वीं, 12वीं और स्नातक में हासिल किए गए अंकों भी ध्यान में रखा जाता है। बेबी आईआईएम की एमबीए फीस 17 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये तक है। फीस का भुगतान सेमेस्टर के हिसाब से किस्तों में किया जाता है। अगर सबसे कम फीस की बात करें, तो आईआईएम विशाखापत्तनम इस मामले में सबसे सस्ता संस्थान है, जहां की फीस 17.82 लाख रुपये (वार्षिक) है। अगर सबसे महंगे आईआईएम की बात करें, तो इस पायदान पर आईआईएम संबलपुर है, जिसकी वार्षिक फीस 21.01 लाख रुपये है।

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.