EDUCATION

AIIMS INI SS जनवरी 2025 की काउंसलिंग हुई पोस्टपोन, जानें अब कब होगी

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर-स्पेशलिटी एंट्रेंस टेस्ट (INI SS) जनवरी 2025 काउंसलिंग पोस्टपोन कर दी है। जो उम्मीदवार इस काउंसलिंग में शामिल होने वाले थे वे आधिकारिक वेबसाइ पर जाकर नोटिस देख सकते हैं। नोटिस में आगे संस्थान की तरफ से बताया गया कि संशोधित काउंसलिंग तारीखों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट docs.aiimsexams.ac.in पर ‘उचित समय’ पर की जाएगी। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "नोटिस संख्या 166/2024 दिनांक 13.12.2024 के संदर्भ में INI-SS जनवरी 2025 सेशन के लिए ऑनलाइन सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया अपरिहार्य परिस्थितियों में वापस कर ली गई है। INI-SS जनवरी 2025 सेशन के लिए ऑनलाइन सीट अलॉटमेंट का संशोधित कार्यक्रम समय पर जारी किया जाएगा।" Image Source : AIIMSEXAMS एम्स दिल्ली ने कल यानी 18 दिसंबर को जनवरी 2025 सेशन के लिए आईएनआई एसएस काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम के मुताबिक, काउंसलिंग सेशन तीन राउंड - राउंड 1, राउंड 2 और राउंड 3 में होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू होनी थी। जारी किए गए पिछले काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक, पहले राउंड की चॉइस फिलिंग 16 दिसंबर को शुरू हुई और 22 दिसंबर 2024 को खत्म होनी थी। संस्थान आवंटन की राउंड 1 की घोषणा 26 दिसंबर 2024 को की होती। आवंटित संस्थान की ऑनलाइन स्वीकृति 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक की जा सकती थी। फिर उम्मीदवार अलॉट किए गए संस्थान में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक रिपोर्ट करते और दस्तावेज, सुरक्षा जमा राशि जमा कर सकते हैं। दूसरे राउंड की संस्थान आवंटन की घोषणा 16 जनवरी, 2025 को होती। आवंटित किए गए संस्थान की ऑनलाइन स्वीकृति 17 जनवरी से 23 जनवरी, 2025 तक की जाएगी। उम्मीदवार आवंटित संस्थान को 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक रिपोर्ट कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज व सुरक्षा जमा राशि जमा कर सकते हैं। तीसरे राउंड की आवंटन की घोषणा 4 फरवरी 2025 को होती। INI SS 2025 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र हैं। AIIMS INI SS जनवरी 2025 मेरिट लिस्ट 13 दिसंबर को जारी की गई थी। आईएनआई एसएस जनवरी 2025 काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों को एम्स नई दिल्ली, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहंस बेंगलुरु और एससीटीआईएमएसटी तिरुवनंतपुरम में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम), मास्टर ऑफ सर्जरी (एमसीएच) और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्सों में एडमिशन दिया जाता है। Latest Education News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.