EDUCATION

Winter Break 2024: इन राज्यों में विंटर ब्रेक का हुआ ऐलान, जानें कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Winter Break 2024: साल का आखिरी महीना दिसंबर जैसे-जैसे निकल रहा है उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप उतना ही बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है और इसे ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। हालांकि अभी भी कई राज्य ऐसे हैं जहां पर विंटर ब्रेक का ऐलान नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में भी ठंड का असर दिखने लगा है, लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा नहीं की है। हालांकि दिल्ली में पॉल्यूशन के चलते प्राइमरी तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में चल रहे हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्राइमरी तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं 5वीं से ऊपर के स्कूलों को हाईब्रिड मोड में चलाने का आदेश दिया गया है, लेकिन इस बीच उन राज्यों की बात करते हैं जहां सर्दी की वजह से स्कूलों में विंटर ब्रेक का ऐलान कर दिया गया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर ऐसे राज्य हैं जहां स्कूलों में छुट्टी की घोषणा हो गई है। DU में जल्द आएगा 1 साल का पीजी डिग्री कोर्स! 27 दिसंबर को हो सकता है फैसला, यहां देखें उसकी जानकारी एमपी के स्कूलों में विंटर ब्रेक की घोषणा हो चुकी है। इस राज्य में विंटर ब्रेक 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक रहेगा। 5 दिसंबर को रविवार होने के कारण अब स्कूल 6 जनवरी 2025 को फिर से खुलेंगे। पंजाब सरकार ने भी स्कूलों में विंटर ब्रेक का ऐलान कर दिया है। पंजाब में 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल 1 जनवरी 2025 को फिर से खुलेंगे। इस राज्य में भी स्कूलों में 23 से 28 दिसंबर तक 6 दिन की छुट्टी घोषित की गई है। 29 तारीख को रविवार है जिस कारण स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद स्कूल 30 दिसंबर से खुल जाएंगे, लेकिन रायपुर संभाग के केंद्रीय विद्यालय 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रहेंगे। BPSC 70th CCE Re-exam: पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर इस तारीख को दोबारा आयोजित होगी प्रीलिम्स परीक्षा, देखें ऑफिशियल नोटिस इस पहाड़ी राज्य में तो सर्दी का सितम शुरू हो चुका है। कश्मीर सफेद चादर से ढक चुका है। ऐसे में वहां अच्छी खासी ठंड ने दस्तक दे दी है। जम्मू-कश्मीर में कक्षा 5 तक के स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में अभी तक छुट्टियों की घोषणा नहीं हुई है। दिल्ली में माना जा रहा है कि सर्दियों की छुट्टियां जनवरी के पहले सप्ताह से 15 तारीख तक हो सकती हैं। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.