EDUCATION

कल बंद कर दिए जाएंगे CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करना आवेदन

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM कलकत्ता) कल यानी 19 सितंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। IIM द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए CAT परीक्षा 2024 24 नवंबर को 3 सेशन में आयोजित की जाएगी। CAT परीक्षा तारीख 2024 के साथ, IIM ने आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर पूरा शेड्यूल भी अपलोड कर दिया है। आईआईएम में पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट प्रोग्राम करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 20 सितंबर को शाम 5 बजे तक CAT आवेदन पत्र भरना होगा। एंट्रेंस टेस्ट लगभग 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। संस्थान ने कहा कि उम्मीदवारों को 5 पसंदीदा शहरों में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा। एक नोटिस में कहा गया है, ‘रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद, रजिस्टर्ड एप्लीकेंट्स को करेक्शन विंडो उपलब्ध कराई जाएगी।’ हालांकि, उम्मीदवारों को केवल टेस्ट सिटी की वरीयताओं को एडिट करने और सही फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की अनुमति होगी। कैट पेपर में तीन खंड होंगे - वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन; डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग; और क्वांटिटेटिव एबिलिटी। इस परीक्षा के दौरान 120 मिनट का समय दिया जाएगा। एग्जाम पैटर्न के अनुसार, उम्मीदवारों को एक खंड को हल करने के लिए ठीक 40 मिनट दिए जाएंगे और उन्हें एक खंड से दूसरे खंड में जाने की अनुमति नहीं होगी। ये भी पढ़ें: MCC NEET UG Counselling 2024: आज जारी होगी दूसरे चरण के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, छात्र इन डाक्यूमेंट्स को रखें तैयार Latest Education News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.