EDUCATION

केनरा बैंक में निकली बंपर भर्ती, 3000 पोस्ट के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार करें आवेदन; इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहार मौका आया है। दरअसल, देश के तीसरे सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। केनरा बैंक में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 3000 पद खाली हैं जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 21 सितंबर से होगी और उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर विजिट करना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर इस भर्ती के नोटिफिकेशन से जुड़ी एक पीडीएफ फाइल जारी की गई है जिसमें पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि के विवरण शामिल हैं। उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आयु की गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 21 सितंबर से होगी और 4 अक्टूबर इसकी लास्ट डेट है। भर्ती प्रक्रिया 2 चरण में संपन्न होगी। पहले एक ऑनलाइन टेस्ट होगा। फिर नॉलेज टेस्ट और लोकल भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर ही career सेक्शन में Recruitment पर क्लिक करें। यहां पर Engagement of Graduate Apprentice under Apprenticeship Act 1961” लिंक पर क्लिक करें। अब एप्लीकेशन फॉर्म सामने आ जाएगा। इसे भरें और अपने दस्तावेज अपलोड करें। अगर आवेदन शुल्क होगा तो उसे भरें और सबमिट कर दें। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.