EDUCATION

IBPS RRB PO Mains Result Out: आईबीपीएस ने जारी किया आरआरबी पीओ क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट, अब आखिरी राउंड

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) पीओ स्केल- I, II और III अधिकारी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 29 सितंबर को आयोजित हुई ऑफिसर स्केल I मुख्य परीक्षा और ऑफिसर स्केल II और III के लिए ऑनलाइन परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में उपस्थिति हुए उम्मीदवार स्कोरकार्ड तक पहुंचने और उसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करें। हालांकि उम्मीदवारों को व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 11 नवंबर से मिलेगा। मेन्स परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट आगे की प्रक्रिया का हिस्सा होंगे और आगे की प्रक्रिया का आखिरी चरण इंटरव्यू राउंड है। बता दें कि आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा ऑनलाइन मोड में 29 सितंबर को आयोजित की गई थी। उससे पहले प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 4 सितंबर को जारी हुआ था और यह परीक्षा 3 और 4 अगस्त को आयोजित हुई थी। रिजल्ट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें। अब ‘सीआरपी-आरआरबी-XIII-ऑफिसर्स स्केल-I के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का परिणाम स्थिति’ या ‘सीआरपी-आरआरबी-XIII-ऑफिसर्स स्केल-II के लिए ऑनलाइन एकल परीक्षा का परिणाम स्थिति’ या ‘सीआरपी-आरआरबी-XIII-ऑफिसर्स स्केल-III के लिए ऑनलाइन एकल परीक्षा का परिणाम स्थिति’ वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज कर सबमिट करें। आपको रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा। अब इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें। बता दें कि आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा ऑनलाइन मोड में 29 सितंबर को आयोजित की गई थी। उससे पहले प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 4 सितंबर को जारी हुआ था और यह परीक्षा 3 और 4 अगस्त को आयोजित हुई थी। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.