EDUCATION

हरियाणा टीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 11 नवंबर तक अप्लाई करें उम्मीदवार; जानें कब है परीक्षा

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज (4 नवंबर 2024) से हो गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET 2024 की अधिसूचना पिछले हफ्ते ही जारी की थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस उस वक्त शुरू नहीं हुआ था। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार bsehhtet.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 नवंबर है। हरियाणा टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को 15 नवंबर से 17 नवंबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा। अगर किसी उम्मीदवार को ऐसा लगता है कि उसे अपने फॉर्म में कुछ करेक्शन करने हैं तो वह हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाकर बदलाव कर सकेंगे। करेक्शन विंडो बंद होने के बाद इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे और आखिर में दिसंबर में यह परीक्षा 3 लेवल में होगी। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, HTET परीक्षा के तीन लेवल होंगे। लेवल 1, 2 और 3 के लिए परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। 7 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक और 8 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। हरियाणा टीईटी के अंतर्गत PRT, PGT और TGT पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं। PGT पदों के लिए, उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ बी.एड. या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। TGT आवेदकों को संबंधित विषय में ग्रेजुएट के साथ-साथ बी.एड. की डिग्री की आवश्यकता होती है। PRT पदों के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं) पास होना चाहिए या दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, HTET परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.