ENTERTAINMENT

‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ से होगा नवंबर का आगाज, ये 8 बड़ी फिल्में तोड़ेंगी कमाई के रिकॉर्ड!

अक्टूबर का महीना भी बीत गया और अब हल्कि सर्दी के साथ नवंबर के महीना दस्तक देने वाला है। सिनेमा प्रेमियों के लिए नए महीने का सीधा मतलब नई फिल्में हैं। इस महीने भी कई धमाकेदार फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड की 8 दमदार फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो नवंबर के महीने को गुलजार करेंगी। इनमें से कई तो मेगा बजट फिल्में हैं। इनकी स्टार कास्ट भी कमाल की हैं। महीने की शुरुआत ही दो धमाकेदार मल्टीस्टारर फिल्मों से होने जा रही है। ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के बाद ही 6 और फिल्में भी तैयार खड़ी हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट। नवंबर की शुरुआत हॉरर कॉमेडी फिल्म से होगी। 'भूल भुलैया 3' रिलीज के लिए तैयार है। 1 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं। इस फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट काफी हिट रहे हैं। 'भूल भुलैया 3' के साथ सिनेमाघरों में अजय देवगन लंबी-चौड़ी टोली लेकर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' भी 1 नंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कई सितारे एक साथ धमाल करेंगे। एक्शन-ड्रामा फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, सलमान खान और अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे। इस फिल्म की भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी क्रेज है। बॉबी देओल और सुर्या की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएगी। साउथ फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म दो टाइमलाइन में चलेगी। इसे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शूट किया गया है। सूर्या फिल्म में लीड हीरो हैं, वहीं बॉबी देओल फिल्म में मेन विलेन है। फिल्म में खूब सारा एक्शन और अब तक का सबसे बड़ा वॉर सीन देखने को मिलेगा। फिल्म में दिशा पाटनी ग्लैमर का तड़का लगाएंगी। विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज काफी दिनों से टल रही थी, लेकिन अब इस फिल्म को रिलीज डेट मिल गई है। गोधरा कांड पर आधारित ये फिल्म कई अनदेखे पहलुओं से पर्दा उठाने का दावा करती है। फिल्म में रिद्धी डोगरा और राशी खन्ना भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'आई वॉन्ट टू टॉक' भी इन दिनों चर्चा में है। ये फिल्म अभिषेक बच्चन की है, जिसका निर्देशन 'पीकू' फेम निर्देशक सुजीत सरकार ने किया है। ये फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी पेश करेगी जिसे बोलने का शौक है और वो हर किसी से बात करना चाहता है। अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी। अजय देवगन की फिल्म 'नाम' की चर्चाएं तेज हो गई हैं। आखिर इस फिल्म की भी रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म 23 नवंबर के दिन रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया है। इस फिल्म का पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें अजय देवगन बियर्ड लेस लुक में नजर आ रहे हैं। 'लाइफ इन का अ मेट्रो' तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में भी एक साथ कई सितारे नजर आएंगे। आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी की फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे। ये फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'मेट्रो...इन दिनों' का बॉक्स ऑफिस क्लैश 'बदतमीज गिल' के साथ देखने को मिलेगा। ये फिल्म भी 29 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वाणी कपूर, अपारशक्ति खुराना और परेश रावल लीड रोल में हैं। Latest Bollywood News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.