Akshay Kumar Donation In Ayodhya: दिवाली में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. पूरे देश में त्योहार की धूम मची हुई है. ऐसे में भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में भी दिवाली की खास तैयारियां की जा रही हैं, जो इस साल बेहद खास होने वाली है. यहां हजारों-लाखों तेल के दीये जलाए जाएंगे और चारों ओर रोशनी फैल जाएगी. इसी बीच हिंदी सिनेमा के 'खिलाड़ी' कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का सबूत दिया है, जिसने उनके फैंस का दिल जीत लिया है और उनकी खूब वाहवाही हो रही है. दरअसल, सामने आ रही खबरों की मानें तो उन्होंने अयोध्या के बंदरों के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है. ये राशि बंदरों को खाना खिलाने के लिए दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने भगवान राम का आशीर्वाद लेने और भारतीय संस्कृति में अपना अहम योगदान देने वाले जानवरों की रक्षा के लिए ये बड़ा कदम उठाया है. ये पहल अंजनेया सेवा ट्रस्ट द्वारा की जा रही है और ट्रस्ट के प्रमुख स्वामी राघवाचार्य जी महाराज ने अक्षय से इस कान में सहयोग की अपील की, जिसे एक्टर ने तुरंत इसको स्वीकार कर लिया. Akshay Sir, our idol has once again won our hearts by donating 1 crore to feed the sacred monkeys in Ayodhya #AkshayKumar #AkshayKumar #AkshayKumar pic.twitter.com/oUQosdfzUk — AK Squad (@its_aksquad) October 29, 2024 अक्षय ने माता-पिता के नाम पर दिया दान ट्रस्ट से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि अक्षय कुमार अपने माता-पिता, हरिओम भाटिया और अरुणा भाटिया, साथ ही ससुर राजेश खन्ना के नाम पर कई कामों के लिए दान दिया है. उन्होंने बताया, 'अक्षय सिर्फ एक अच्छे दानकर्ता ही नहीं हैं, बल्कि वे भारत के एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं. उन्हें अयोध्या के लोगों और शहर की भी चिंता है. इसलिए हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जब हम बंदरों को खाना खिलाएं, तो किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो और खाना खिलाने के बाद अयोध्या की सड़कों पर कोई कचरा न फैले'. कोई नहीं तोड़ पाएगा अक्षय कुमार का ये रिकॉर्ड! बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को पछाड़ निकले आगे; इस मामले में बने नंबर 1 A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में वहीं, अगर अक्षय कुमार के काम की बात करें तो वे जल्द ही रोहिट शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाले हैं, जिसमें वे एक बार फिर 'सूर्यवंशी' के किरदार में लौटेंगे. फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर नजर आने वाले हैं, जो 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आने वाले हैं. साथ ही वे 'हाउसफुल 5' और 'वेलकम टू जंगल' में भी नजर आने वाले हैं. Latest News in Hindi , Bollywood News , Tech News , Auto News , Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
Featured News
Latest From This Week
ICAI CA फाउंडेशन, इंटर रिजल्ट 2024 जारी, मुंबई की परमी पारेख ने इंटर परीक्षा में टॉप किया
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Diwali 2024: दिवाली पर चाहिए पार्लर जैसा ग्लो, तो घर पर बेसन से इस तरह करें फेशियल
HINDI
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.