ENTERTAINMENT

South Adda: ‘तंगलान’ के लिए नहीं करना होगा और इंतजार, हिंदी में इस दिन होगी रिलीज, वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

Thangalaan Hindi Release Date: साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इसे पा. रंजीत ने लिखा और डायरेक्ट किया है। केजीएफ की असली कहानी को बताती फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। मूवी वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए तैयार है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी शानदार कलेक्शन किया था। इसने 26 करोड़ की कमाई के साथ ही अपना खाता खोला था। साउथ के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शानदार रिस्पांस देख हिंदी के दर्शकों को भी इसकी रिलीज का इंतजार था। ऐसे में अब वो इंतजार भी खत्म होने वाला है। चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ साउथ के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आंध्र-तेलंगाना में रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म को 141 स्क्रीन्स और भी मिले। इसमें बढ़त दर्ज की गई है। इसे 15 अगस्त के मौके पर तमिलनाडु में रिलीज किया गया था। फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। ये फिल्म चियान विक्रम के करियर की बेस्ट फिल्म रही है, जिसने ओपनिंग डे पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था। चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ के अब हिंदी में रिलीज किए जाने की चर्चा जोरों पर है। ऐसे में बताया जा रहा है कि इसे 6 सितंबर को उत्तर भारत के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में मेकर्स का मानना है कि फिल्म अगर हिंदी में रिलीज होती है तो इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फायदा होगा। जबकि फिल्म ने पहले ही अपने प्रोडक्शन कॉस्ट को कवर करने के लिए अच्छी कमाई कर ली है। इसका निर्माण पा. रंजीत और स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स के के.ई. ज्ञानवेलराजा द्वारा किया गया है। अगर ‘तंगलान’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें चियान विक्रम के साथ पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन और पसुपथी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। इस फिल्म की कहानी 18वीं और 19वीं शताब्दी की असल घटना के बारे में बताती है। ये कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) की ऐतिहासिक और अनोखी कहानी पेश करती है। पा.रंजीत द्वारा डायरेक्टेड, चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर ‘तंगलान’ 15 अगस्त, 2024 को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.