HI

Radhika Apte जल्द ही बनने वाली हैं मां, London Film Festival में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बॉलीवुड अदाकारा राधिका आप्टे बीते काफी समय से फिल्मों से गायब चल रही हैं. राधिका आप्टे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. इसी बीच राधिका आप्टे ने BFI लंदन फिल्म फेस्टिव में जाकर सनसनी मचा दी है. इस इवेंट में राधिका आप्टे ने इस राज से पर्दा हटा दिया है कि वो मां बनने वाली हैं. लंदन फिल्म फेस्टिवल में राधिका आप्टे जमकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इस दौरान राधिका आप्टे ब्लैक रंग के शानदार आउटफिट में पोज देती दिखीं. इस लुक के साथ राधिका आप्टे ने रेड कलर का लिप कलर कैरी किया है. ये लुक राधिका आप्टे पर काफी जंच रहा है. इस आउटफिट में राधिका आप्टे का बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. राधिका आप्टे ने अचानक से प्रेग्नेंसी का ऐलान करके सबको चौंका दिया है. ये खबर सामने आने के बाद से ही लोग राधिका आप्टे को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने राधिका आप्टे की पोस्ट पर लिखा, 'आपको प्रेग्नेंसी की बधाई... आपने किसी को भी प्रग्नेंसी की भनक किसी को नहीं लगने दी.' Also Read - Ayushmann की क्राइम थ्रिलर Andhadhun का क्या बनेगा सीक्वेल? डायरेक्टर ने दिया जवाब Radhika Apte at the UK Premiere of Sister Midnight during the BFI London Film Festival 2024 ? #Radhika #RadhikaApte pic.twitter.com/aZRNLa5Enq — WV - Media (@wvmediaa) October 17, 2024 राधिका आप्टे के एक और फैन ने लिखा, 'आप इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं, राधिका आप्टे आपको मां बनने की बहुत बधाई...' एक और यूजर ने लिखा, 'राधिका आप्टे आपका कारपेट लुक शानदार है. हालांकि आपको प्रेग्नेंसी के दौरान हील्स नहीं पहनना चाहिए.' वहीं कुछ लोग तो ये तक पूछ रहे हैं कि राधिका आप्टे ने शादी कब की. लोगों को ये ही नहीं पता है कि राधिका आप्टे शादी कर चुकी हैं. राधिका आप्टे ने साल 2012 बेनेडिक्ट टेलर ने शादी की थी. हालांकि राधिका आप्टे कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करती हैं. यही वजह है जो राधिका आप्टे के बारे में लोग खास बातें नहीं जानते हैं. ऐसी ही और टीवी न्यूज (TV News) और एंटरटेनमेंट की खबर के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ .... Also Read - 'पुरुष प्रधान है टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री', राधिका आप्टे के पुराने वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.