HI

IMC 2024: Redmi A4 5G फोन Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश, दाम 10 हजार से कम

By: Manisha Published: Oct 16, 2024, 05:50 PM IST Indian Mobile Congress (2024) इवेंट के दौरान Xiaomi ने Qualcomm की साझेदारी में एक नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। यह फोन Redmi A4 5G है। यह कंपनी का 5G एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो कि 10 हजार से कम की कीमत में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.7 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। कंपनी ने Redmi A4 5G फोन को भारत में 10,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया है। फिलहाल, फोन की सटिक कीमत और लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया नहीं गया है। इस फोन में दो कलर ऑप्शन ब्लैक और सिल्वर पेश किया गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। -6.7 इंच का फ्लैट डिस्प्ले -Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर -डुअल रियर कैमरा सेटअप -50MP का प्राइमरी कैमरा फीचर्स की बात करें, तो Redmi A4 5G फोन में 6.7 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस फोन को Qualcomm की साझेदारी में पेश किया गया है। यह फोन Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ दूसरे सेंसर की जानकारी फिलहाल रिवील नहीं की गई है। ऑडियो के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इन सब के अलावा, कंपनी ने फोन के अन्य फीचर्स रिवील नहीं किए हैं। Author Name | Manisha None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.