HI

Bigg Boss 18 Promo: Vivian Dsena और Rajat Dalal में हुई भयंकर लड़ाई, खाने को लेकर घर में हुआ हंगामा

Bigg Boss 18 Promo: रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू हुए अभी महज दो हफ्ते हुए हैं लेकिन शो में रोज एक नया तमाशा होता है. इस घर में खाने के लिए लड़ाई होना कोई नई बात नहीं है. बीते कई सीजन में खाना लड़ाई की एक अहम वजह बना रहा है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिल रहा है. विवियन डीसेना की कई बार खाने को लेकर बहस हो चुकी है और इस बार उनका पंगा रजत दलाल से पड़ा है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें रजत और विवियन खाने के चक्कर में लड़ रहे हैं और पूरा घर ये लड़ाई देख रहा है. सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना ( Vivian Dsena) और रजत दलाल (Rajat Dalal) के बीच भयंकर बहस चल रही है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि विवियन चिल्लाते हुए बोल रहे हैं, 'खाने के लिए मैं कुछ भी खा सकता हूं. गैस भी जला सकता हूं लेकिन कोई रोक नहीं सकता मुझे यहां.' इस पर रजत दलाल भी चिल्लाते हुए बोलते हैं, 'आपने अभी कहा था कि मैं गैस जलाकर दिखाऊंगा लेकिन कोई रोक नहीं सकता. मैं बोल रहा हूं कि जलाकर दिखाओ. हाथ चलाकर मैं दिखा दूंगा यहां. मैं यहां पर एक बार का खाना रोक कर दिखा दूंगा.' इसके जवाब में विवियन चुप नहीं रहते. वह अपने एटीट्यूड में बोलते हैं, 'ठीक है रोक कर दिखा चल...' सोशल मीडिया पर यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में विवियन के फैंस अपने हीरो का सपोर्ट कर रहे हैं. तो रजत दलाल के फैंस भी अपने यूट्यूबर का साथ दे रहे हैं. देखें प्रोमो Tomorrow Episode Promo: Rajat Dalal vs Vivian Dsena ? pic.twitter.com/ri2vfi0cbn — #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) October 16, 2024 बता दें कि बिग बॉस 18 में मेकर्स एक नया ट्विस्ट लेकर आए हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि अविनाश मिश्रा घरवालों की सहमति से शो से बाहर हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा. अविनाश को बिग बॉस की तरफ से जेल में डाला जाएगा. इतना ही नहीं, जेल में अविनाश को एक स्पेशल पावर भी मिलने वाली है, जिससे घरवालों का गेम ही पलट जाएगा. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.