HINDI

Zomato ने लॉन्च किया नया District ऐप, एक जगह पर मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं, जानें फायदे

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने अपना नया 'District' ऐप लॉन्च कर दिया है. इस नए ऐप के जरिए जोमैटो अपने 'गोइंग-आउट' बिजनेस को बढ़ावा देना चाहता है. इसमें फिल्म टिकट बुकिंग, इवेंट बुकिंग और रेस्टोरेंट में टेबल बुकिंग शामिल है. यानी कि अब एक ही ऐप पर आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी. यह जोमैटो का तीसरा कंज्यूमर-फेसिंग बिजनेस है. इससे पहले कंपनी के पास फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो और क्विक कॉमर्स ब्लिंकिट हैं. जोमैटो का 'गोइंग-आउट' सेगमेंट में कदम रखना एक रणनीतिक कदम है, जिसका मकसद अपने रेवेन्यू स्ट्रीम को बढ़ाना और बढ़ती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का फायदा उठाना है. कंपनी ने अगस्त 2023 में पेटीएम के इवेंट्स और टिकटिंग बिजनेस को 2,048 करोड़ रुपये में खरीद लिया था, जिससे इस सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत हुई. Zomato District ऐप की खासियतें जोमैटो की डिस्ट्रिक्ट ऐप कई तरह की सर्विसिस ऑफर करती है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. यह भी पढ़ें - Nothing Phone (2a) यूजर्स के लिए आया नया बीटा अपडेट, मिलेंगे कई नए फीचर्स, जानें फायदे फिल्म टिकट बुकिंग - इसकी मदद से यूजर्स PVR-Inox और Cinepolis समेत अलग-अलग सिनेमा हॉल्स में फिल्मों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इवेंट बुकिंग - ऐप कॉन्सर्ट, प्ले और अन्य लाइव इवेंट्स के लिए बुकिंग की सुविधा देता है. डाइनिंग रिजर्वेशन - यूजर्स जोमैटो के रेस्टोरेंट नेटवर्क का लाभ उठाकर रेस्टोरेंट में टेबल बुक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें - भारत के स्मार्टफोन मार्केट में इस कंपनी का रहा जलवा, जानें Apple और Samsung किस पोजीशन पर? रिलायंस के Bookmyshow से मुकाबला जोमैटो का गोइंग-आउट सेगमेंट में एंट्री करना अन्य खिलाड़ियों जैसे Bookmyshow (रिलायंस द्वारा समर्थित) के साथ प्रतिस्पर्धा को तेज कर देता है. बुकमाईशो वर्तमान में फिल्म टिकट बुकिंग में महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी रखता है. हालांकि, जोमैटो की मजबूत ब्रांड पहचान, बड़ा यूजर बेस इसके लिए अच्छा साबित हो सकता है. जोमैटो का लक्ष्य डिस्ट्रिक्ट ऐप के तहत अपने 'गोइंग-आउट' बिजनेस को मजबूत करना है. यह रणनीतिक कदम यूजर एक्सपीरियंस को आसान करेगा और मुख्य प्रस्तावों पर ध्यान केंद्रित करेगा. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.