HINDI

Hezbollah Israel War: हिजबुल्लाह को लगा बड़ा झटका, इजरायली हमले में चीफ स्पोकपर्सन की मौत

Hezbollah Israel War: इजरायल 8 अक्तूबर 2024 से ही लेबनान पर भीषण हवाई हमले कर रहा है. इस बीच IDF ने लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है. जिसमें हिजबुल्ला का मुख्य प्रवक्ता मध्य बेरूत में मारा गया है. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. हिजबुल्लाह के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. आज यानी 17 नवंबर को मध्य बेरूत पर एक महीने से ज्यादा समय में पहला इजराइली हवाई हमला हुआ. अधिकारी ने बताया कि हमले में हिजबुल्ला के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई. सितंबर में इजराइल की सैन्य कार्रवाई में वृद्धि होने और लंबे समय से हिजबुल्ला के नेता रहे हसन नसरल्ला के मारे जाने के बाद, अफीफ अपने संगठन का मीडिया में पक्ष रख रहा था. लेबनान में कब होगा सीजफायर इससे पहले, इजराइली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर बमबारी की थी. सेना ने लोगों से कई इमारतों को खाली करने के लिए आगाह किया था. इस इलाके में हिजबुल्ला आतंकवादी समूह की मजबूत मौजूदगी है और ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब लेबनानी अधिकारी अमेरिका की मध्यस्थता वाले सीजफायर प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं. नेतन्याहू के घर पर हमला इजराइल की पुलिस ने कहा कि उन्होंने तटीय शहर कैसरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर गोले दागे जाने के बाद तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि जब रात में नेतन्याहू और उनका परिवार अपने आवास पर नहीं थे, तब दो गोले दागे गए और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पिछले महीने हिजबुल्ला ने ड्रोन से भी आवास पर हमला किया था, उस समय भी नेतन्याहू और उनका परिवार घर से बाहर थे. गौरतलब है कि गाजा पर युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में इजरायली हमलों में कम से कम 3,452 लोग मारे गए हैं और 14,664 घायल हुए हैं. इस बीच इजरायल ने लेबनान पर भीषण हवाई हमला किया है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.