Nawada News: नवादा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर महिला की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने जमीन विवाद के कारण हुई इस हत्या के मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में रजौली थाना क्षेत्र के गगन खुर्द गांव के कुख्यात अपराधी उमाशंकर यादव, उसका बेटा अभिषेक यादव और पत्नी मीना देवी शामिल हैं. घटना और पुलिस कार्रवाई डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि मृतक महिला अपने खेत में काम कर रही थी, तभी जमीन विवाद को लेकर उमाशंकर यादव और उसके परिवार ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया, जिसने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी उमाशंकर यादव को उसके घर से और अन्य दो आरोपियों को अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोहसिंघना से गिरफ्तार किया. बरामदगी और आरोपियों का कबूलनामा गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक थर्नेट बंदूक, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि जमीन विवाद के कारण उन्होंने इस हत्या को अंजाम दिया. आरोपियों का आपराधिक इतिहास डीएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी उमाशंकर यादव पहले से ही एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई एसपी अभिनव धीमान ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि महिला की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करना बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आगे भी इसी प्रकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहेगी. इनपुट- यशवंत सिन्हा ये भी पढ़िए- Patna News: NMCH से गायब हो गई मृत व्यक्ति की आंख, जानें पूरा मामला None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.