HINDI

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बवाल, कुछ महीनों के अंदर ही हेड कोच की छुट्टी, ये दिग्गज लेगा जगह!

Pakistan Cricket Board: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पाकिस्तान के टेस्ट टीम के हेड कोच के रूप में जेसन गिलेस्पी को कुछ ही महीने हुए हैं, अब खबर आ रही है कि बोर्ड ने उन्हें हटाने का फैसला कर लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान के हेड कोच के पद से हटाया जाना तय है. बता दें कि गिलेस्पी पाकिस्तान के टेस्ट कोच हैं और वर्तमान में व्हाइट-बॉल टीम के अंतरिम कोच भी हैं. पहले कर्स्टन.. अब गिलेस्पी की छुट्टी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी को नेशनल टीम का हेड कोच नियुक्त किया था. कर्स्टन को टी20-वनडे टीम और गिलेस्पी को टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया. हालांकि, पिछले महीने कर्स्टन ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद गिलेस्पी ने व्हाइट बॉल टीम की अंतरिम कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली. अब उनकी भी छुट्टी की जा रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है पाकिस्तान टीम ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी सोमवार को ही PCB द्वारा इस फैसले की घोषणा की जा सकती है. पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसने सालों बाद वनडे सीरीज जीती. हालांकि, टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसने सीरीज गंवा दी है. तीन मैचों की सीरीज में टीम 2-0 से पीछे है. आखिरी मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा. यह गिलेस्पी का पाकिस्तान के हेड कोच के रूप में आखिरी मुकाबला होगा. पैसे को लेकर नहीं बनी बात ईएसपीएनक्रिनफो की एक रिपोर्ट में कहा गया कि पीसीबी चाहता था कि जेसन गिलेस्पी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव किए बिना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक अंतरिम ऑल-फॉर्मेट हेड कोच के रूप में बने रहें. हालांकि, गिलेस्पी ने इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें अतिरिक्त वेतन नहीं मिल रहा था. रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी गिलेस्पी के पाकिस्तान में पर्याप्त समय नहीं बिताने का हवाला देते हुए अपने फैसले का समर्थन कर सकता है. इस दिग्गज को मिलेगी कमान! मौजूदा नेशनल सेलेक्स्टर और पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को पाकिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे से पहले सफेद गेंद फॉर्मेट में हेड कोच नियुक्त किए जाने की प्रबल संभावना है. पाकिस्तान 24 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे की यात्रा करेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि जावेद टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उन्हें मना लिया है. सूत्र ने कहा, 'पाकिस्तानी टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने के बाद हरारे के लिए उड़ान भरेगी. ऐसे में नए हेड कोच जिम्बाब्वे में उनके साथ जुड़ेंगे.' जावेद मौजूदा समय में सीनियर नेशनल सेलेक्स्टर हैं. उनके पास पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स के साथ कोचिंग का काफी अनुभव है. वह हाल ही में श्रीलंका के गेंदबाजी कोच भी थे. वह अतीत में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और अंडर-19 टीम के हेड कोच रह चुके हैं. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.