HINDI

खत्म होने जा रहा है इंतजार, Samsung Galaxy S25 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, जानिए दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy S25: सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज के सैमसंग गैलेक्सी S25 का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. एप्पल की तरह ही सैमसंग भी तीन स्मार्टफोन लॉन्च करती है. ऐसे में Samsung Galaxy S25 के अलावा Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra भी लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा सैमसंग Galaxy S25 स्लिम एडिशन (SM-S937U) भी लॉन्च कर सकती है. विदेशी मीडिया के मुताबिक Samsung Galaxy S25 सीरीज के स्मार्टफोन 23 जनवरी 2025 को लॉन्च हो सकते हैं. हालांकि, कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 22 जनवरी 2025 को लॉन्च हो सकते हैं. टाइम जोन अलग होने के कारण इसमें बदलाव हो सकता है. सैमसंग का ग्लोबल लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया में हो सकता है. इससे पहले सैमसंग S24 स्मार्टफोन सेंट जोंस कैलिफोर्निया और S23 इवेंट सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया में हुआ था. हालांकि सैमसंग की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. Samsung Galaxy S25 के फीचर्स की बात करें तो तीनों ही स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा. वहीं, Galaxy S25 का डिस्प्ले साइज 6.17 इंच का होगी. Galaxy S25+ 6.7 इंच और Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है. सभी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7 पर रन करेगा. ये स्मार्टफोन दो रंग Sparkling Blue और Sparkling Green में पेश किए जा सकते हैं. Samsung Galaxy S25 की बात करें तो लीक्स के मुताबिक Samsung Galaxy S25 Ultra में अल्ट्रावाइड कैमरा 12MP से अपग्रेड होकर 50MP का हो जाएगा। इसके अलावा, कयास लगाए जा रहे हैं कि टेलीफोटो लेंस में फिक्स्ड फोकल लेंथ होगी. Galaxy S25 Ultra के डिज़ाइन में कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यह फोन पहले से ज़्यादा पतला, घुमावदार किनारों वाला और ज़्यादा स्लीक डिज़ाइन के साथ आ सकता है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.