HINDI

आयतुल्लाह खामेनेई ने चोर दरवाजे से चुना ईरान का नया सुप्रीम लीडर, जानिए कौन हैं मोजतबा खामेनेई?

Iran Supreme Leader: अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स में ईरान के सुप्रीम लीडर को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि तेहरान ने सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया है. हालांकि कहा यह जा रहा है कि यह फैसला पूरी तरह खुफिया रखा गया है. 85 वर्षीय अली खामेनेई इन दिनों स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने समय रहते अपना पद छोड़ने की योजना बना ली है, ताकि मोजतबा अपने जीवनकाल में नेतृत्व संभाल सकें. इजरायली न्यूज सोर्स Ynetnews ने ईरानी शासन के विरोधियों से जुड़े फ़ारसी-भाषा के आउटलेट ईरान इंटरनेशनल का हवाला देते हुए बताया कि ईरान की एक्सपर्ट असेंबली के 60 सदस्यों को 26 सितंबर को सख्त गोपनीयता के तहत उत्तराधिकार पर फौरन लेने के लिए बुलाया गया था. फैसला और प्रक्रिया दोनों के बारे में रिजर्वेशन के बावजूद सभा ने कथित तौर पर खामेनेई और उनके प्रतिनिधियों के सख्त दबाव के बाद मोजतबा के उत्तराधिकार पर सर्वसम्मति से सहमति जाहिर की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि समर्थन को यकीनी बनाने और गोपनीयता बनाए रखने के लिए सीधी धमकियों का इस्तेमाल किया गया था. बैठक के बारे में कोई भी जानकारी लीक होने पर विधानसभा सदस्यों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी. यह भी पढ़ें: हिजाब ना पहनने वाली महिलाओं का होगा मान‍सिक इलाज! ऐसा क्‍यों कर रहा ये देश? अशांति को रोकने के लिए विधानसभा के विचार-विमर्श से संबंधित जानकारी एक महीने से ज्यादा समय तक छिपाई गई थी. मोजतबा के चुने जाने पर उनके सरकारी अनुभव और आधिकारिक भूमिकाओं की कमी की वजह से चिंताएं पैदा की हैं. हालांकि, पिछले दो सालों में उन्हें शासन के अंदरूनी कामकाज में एक अहम किरदार निभाने के लिए तैनात किया गया है, जो सत्ता के हस्तांतरण को यकीनी करने के लिए अली खामेनेई की तरफ से एक प्लानिंग के तहत किया गया था. घटनाक्रम के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों का सुझाव है कि खामेनेई का लक्ष्य अपने बेटे के जीवनकाल के दौरान उसके अधिकार को मजबूत करना है, जिससे उसकी मौत के बाद पैदा होने वाले विरोध की संभावना कम हो. यह फैसला बढ़ते तनाव और अंदरूनी विरोध के बीच नियंत्रण बनाए रखने पर शासन के फोकस को जाहिर करता है. यह भी पढ़ें: अब होगा इराक-सीरिया में मारे गए हर ईरानी की मौत का हिसाब, कोर्ट ने US पर लगाया अरबों का मुआवजा मोजतबा खामेनेई का पूरा नाम मोजतबा होसैनी ख़ामेनेई है. ईरानी शिया धर्मगुरु और ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के दूसरे बेटे हैं. मोजतबा का जन्म 1969 में मशहद शहर में हुआ था. एक जानकारी के मुताबिक मोजतबा के शुरुआती शिक्षकों में उनके उनके अपने पिता और अयातुल्ला महमूद हशमी शाहरुदी शामिल थे. उनके उत्तराधिकारी बनने को लेकर पहले से कुछ ऐसी रिपोर्ट छप चुकी हैं जो उनका विरोध करती हैं. मोजतबा खामेनेई की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने 2004 में जहरा हद्दाद-अदेल से शादी की थी. उनके तीन बच्चे (2 बेटे और एक बेटी) हैं. उनके पहले बेटे का जन्म 2007 में हुआ था, जिसका नाम बाघेर है. वहीं 2013 में उनके यहां बेटी की पैदाइश हुई थी, जिसका नाम फतेमेह सदात रखा गया. इसके बाद 2017 में उनके यहां दूसरे बेटे जन्म लिया, जिसका नाम मोहम्मद अमीन है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.