Apple iPhone 15 Pro Discount: अगर आप iPhone 15 Pro खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. इस समय यह प्रीमियम स्मार्टफोन काफी कम दाम में मिल रहा है. ये फोन अपने बेहतरीन फीचर्स, डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, जिसके चलते इसकी कीमत भी ज्यादा होती है. इसलिए सभी के लिए इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. लेकिन, अभी इस पर फोन पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इसे कम दाम में खरीद पाएंगे. आइए आपको इस ऑफर के बारे में बताते हैं. iPhone 15 Pro पर डिस्काउंट इस समय iPhone 15 Pro (Natural Titanium, 512 GB) स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसकी कीमत 1,64,900 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह बिना किसी ऑफर के 26 परसेंट डिस्काउंट पर मिल रहा है. इससे इसका प्राइस 1,21,999 रुपये हो जाता है. साथ ही इस फोन पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. अगर आप अपना पुराना iPhone 14 Pro एक्सचेंज करते हैं तो आपको 53,200 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. इस तरह फोन का दाम 68,799 रुपये हो जाता है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है. आपको फोन की डिटेल्स डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी. बैंक ऑफर्स डिस्काउंट सिर्फ इतना ही नहीं है. इस फोन पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिससे इसकी कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है. अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है. इस तरह फोन की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है. यह भी पढ़ें - IIT से निकला, TCS में किया काम, आज है 13,500 करोड़ का मालिक; कौन है ये शख्स? iPhone 15 Pro की खासियत नया iPhone 15 Pro एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जो एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम से बना है. इसका डिजाइन बहुत मजबूत है और यह पानी, धूल और छींटों से सुरक्षित है. इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है जो 120Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इससे गेमिंग का अनुभव बहुत ही शानदार होता है. डायनामिक आइलैंड फीचर आपको नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी सीधे स्क्रीन पर दिखाता है. यह भी पढ़ें - WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को करना चाहते हैं रिकवर, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका फोन में A17 Pro चिप है जो बहुत ही तेज है और गेमिंग के लिए बहुत अच्छी है. इसकी बैटरी भी काफी अच्छी है जो पूरे दिन चल सकती है. फोन में सात प्रो लेंस वाले कैमरे हैं जो बहुत ही अच्छे फोटो खींचते हैं। मेन कैमरा 48MP का है जो बहुत ही तेज और क्लियर तस्वीरें लेता है. इस फोन में एक एक्शन बटन भी है जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं. आप इसे साइलेंट मोड, कैमरा, वॉइस मेमो या किसी अन्य फीचर के लिए सेट कर सकते हैं. None
Popular Tags:
Share This Post:
ठंड से परेशान हुईं परिणीति चोपड़ा, मिनटों में वायरल हो गईं ये फोटोज
- by Sarkai Info
- November 17, 2024
पिता की दुकान पर हथोड़ा चला भावुक हो गईं मंत्री, बताया आखिरी निशानी, जानें क्या थी वजह
November 17, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- November 17, 2024
-
- November 17, 2024
-
- November 17, 2024
Featured News
Latest From This Week
मुकेश अंबानी को लगा तगड़ा झटका, एक झटके में खाक हुए 22000 करोड़; ये है वजह
HINDI
- by Sarkai Info
- November 17, 2024
Nawada News: 24 घंटे के अंदर महिला की हत्या का खुलासा, कुख्यात अपराधी समेत तीन गिरफ्तार
HINDI
- by Sarkai Info
- November 17, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.