17th international honour for PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पहली बार नाइजीरिया पहुंचे. यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें वे ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे. नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ने अबुजा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस यात्रा को भारत और नाइजीरिया के रिश्तों को मजबूत करने के लिए खास माना जा रहा है. पीएम मोदी पिछले 17 सालों में नाइजीरिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ नाइजीरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया, जिससे वह यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति बन गए. इसके साथ ही किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत रविवार को नाइजीरिया पहुंचे हैं. 17 सालों बाद कोई पीएम पहुंचा नाइजीरिया यह 17 वर्षों में पहली बार है जब भारत के प्रधानमंत्री नाइजीरिया की यात्रा कर रहे हैं. मोदी नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं. वह ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे. भारत सरकार के अधिकारियों ने बताया कि नाइजीरिया प्रधानमंत्री मोदी को ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ (जीसीओएन) पुरस्कार से सम्मानित किया. अब तक ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी हस्ती रही हैं जिन्हें 1969 में जीसीओएन से सम्मानित किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार होगा अधिकारियों ने बताया कि यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. प्रधानमंत्री के रविवार को नाइजीरिया पहुंचने पर मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को अबुजा शहर की ‘चाबी’ भेंट की. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह ‘चाबी’ प्रधानमंत्री पर नाइजीरिया के लोगों के विश्वास और उनके प्रति सम्मान को प्रदर्शित करती है.’’ Thank you, President Tinubu. Landed a short while ago in Nigeria. Grateful for the warm welcome. May this visit deepen the bilateral friendship between our nations. @officialABAT pic.twitter.com/iVW1Pr60Zi — Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2024 प्रधानमंत्री मोदी को नाइजीरिया के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर बुलाया गया है. नाइजीरिया के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को अबुजा शहर की ‘कुंजी’ भेंट की. यह ‘कुंजी’ प्रधानमंत्री पर नाइजीरिया के लोगों के विश्वास और उनके प्रति सम्मान को प्रदर्शित करती है.’’ इनपुट भाषा से भी None
Popular Tags:
Share This Post:
ठंड से परेशान हुईं परिणीति चोपड़ा, मिनटों में वायरल हो गईं ये फोटोज
- by Sarkai Info
- November 17, 2024
पिता की दुकान पर हथोड़ा चला भावुक हो गईं मंत्री, बताया आखिरी निशानी, जानें क्या थी वजह
November 17, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- November 17, 2024
-
- November 17, 2024
-
- November 17, 2024
Featured News
Latest From This Week
मुकेश अंबानी को लगा तगड़ा झटका, एक झटके में खाक हुए 22000 करोड़; ये है वजह
HINDI
- by Sarkai Info
- November 17, 2024
Nawada News: 24 घंटे के अंदर महिला की हत्या का खुलासा, कुख्यात अपराधी समेत तीन गिरफ्तार
HINDI
- by Sarkai Info
- November 17, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.