HINDI

ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने खुलेआम दी गाली तो एलन मस्क ने भी दिया जवाब, वीडियो हो गया वायरल

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी, स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के संस्थापक एलन मस्क हर समय चर्चा का विषय बने रहते हैं. साथ ही लोग उनके नजरिये की जमकर तारीफ भी करते हैं लेकिन हाल ही में ब्राजील की प्रथम लेडी ने उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. ब्राजील की प्रथम महिला जन्जा लूला दा सिल्वा ने शनिवार को जी20 सोशल इवेंट के दौरान अरबपति एलन मस्क को सरे आम गाली दी. जन्जा लूला दा सिल्वा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें साफ शब्दों में गाली देते हुए देखा जा सकता है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ब्राजिलियन प्रथम लेडी बोल रही थीं तो तभी शिप का हॉर्न बज उठता. हॉर्न की आवाज सुनने के बाद वो मजाक में कहती हैं,'मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है.' इसके बाद लूला कहता हैं,'मैं तुमसे नहीं डरती **** एलन मस्क.' उनका यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो गया, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐसे में जब वीडियो एलन मस्क के पास तो कहां पीछे हटने वाले थे. उन्होंने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सिर्फ हंसने वाला इमोजी डालकर पोस्ट कर दिया. सार्वजनिक तौर पर खुलकर अपनी बातों को रखने वाले एलन मस्क ने हंसी वाले इमोजी के बाद कहा कि राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा की पार्टी के आगामी चुनाव में हाने की भविष्यवाणी कर दी. मस्क ने अपने हैंडल पर लिखा,'वे अगला चुनाव हारने जा रहे हैं.' They will lose the next election — Elon Musk (@elonmusk) November 16, 2024 इस साल की शुरुआत में ब्राज़ील सरकार और एलन मस्क के बीच तनाव तब सुर्खियों में आया जब ब्राज़ील के सुप्रीम कोर्ट ने मस्क के प्लेटफ़ॉर्म एक्स तक लोगों की पहुंच को रोक दिया. पिछले साल उनके बीच तनाव तब और बढ़ गया जब फ़र्स्ट लेडी जन्जा ने कथित तौर पर अपने अकाउंट के हैक होने के बाद सोशल मीडिया दिग्गज पर मुकदमा करने की धमकी दी और मस्क पर पर्याप्त रूप से जवाब न देने का आरोप लगाया. अगस्त में मस्क का प्लेटफ़ॉर्म एक्स 'फेक न्यूज' और अभद्र भाषा फैलाने के आरोपी अकाउंट्स को ब्लॉक न करके स्थानीय नियमों का पालन करने में नाकाम रहा. कंपनी ने जज की तरफ से 'सेंसरशिप' का हवाला देते हुए अपने सभी ब्राज़ील दफ्तरों को भी बंद कर दिया था, हालांकि अक्टूबर में यह पाबंदी हटा दी गई थी. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.