HINDI

चेन्नई सुपरकिंग्स के निशाने पर 4 शतक लगाने वाला खिलाड़ी, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम खोल देगी खजाना!

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने जा रहा है. दुनिया भर के 1574 खिलाड़ियों ने इस मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अब इस लिस्ट को छोटा करके 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. ऑक्शन में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल पर सबकी नजरें होंगी. ये तीनों कई टीमों के निशाने पर हैं. आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा दावा पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) से अलग होने के बाद ऑक्शन में शामिल होने वाले केएल राहुल के लिए बोली लगा सकती है.लखनऊ से राहुल का रीलीज होना एक आश्चर्यजनक वाकया है. उनकी कप्तानी में टीम 2022 और 203 में प्लेऑफ तक पहुंची थी. पिछले साल सातवें स्थान पर रहने के कारण टीम मैनेजमेंट ने राहुल को बाहर करने का फैसला कर लिया. राहुल ने क्या कहा था? राहुल ने 136.12 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे. उन्होंने भी लखनऊ के खराब प्रदर्शन पर बाहरी दबाव को स्वीकार किया. राहुल ने कहा, ''टीम की सफलता में माहौल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अब मैं अधिक संतुलित सेटअप में आजादी के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं.'' आकाश का मानना है कि राहुल चेन्नई सुपरकिंग्स के लाइनअप में कई खामियों को भरने के लिए सही उम्मीदवार हैं. वह विकेटकीपर-बल्लेबाज और संभावित कप्तान के रूप में काम कर सकते हैं.'' ये भी पढ़ें: ​ 'इमोशनल कोहली पर करो हमला', विराट को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा का माइंड गेम, भारतीय फैंस होंगे आगबबूला! चेन्नई के लिए क्यों परफेक्ट हैं राहुल? आकाश ने कहा, ''उन्हें क्या चाहिए? मुझे लगता है कि उन्हें धोनी के उत्तराधिकारी, एक विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत है और अगर उन्हें एक भारतीय मिल जाता है तो यह बहुत अच्छा है. हर कोई कह रहा है और मैं भी कहता हूं- वह 30 साल से अधिक उम्र के हैं, बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं और सभी ने उन्हें चूका हुआ मान लिया है, इसलिए वह चेन्नई के लिए सही हैं. इस कारण चेन्नई की टीम जरूर राहुल के लिए बोली लगाएगी.'' ये भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy: 'शमी को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में होना चाहिए...', महान कप्तान ने BCCI को दी नसीहत खजाना खोल देगी चेन्नई की टीम चोपड़ा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के 55 करोड़ रुपये के पर्स पर भी बात की. उन्होंने कहा, ''हम यह नहीं कह सकते कि वे कितने रूपये तक जाएंगे लेकिन वे उन्हें हासिल करने की कोशिश करेंगे क्योंकि फ्रेंचाइजी के पास अभी भी 55 करोड़ रुपये खर्च करने हैं. इसलिए अगर उन्हें इस तरह का एक भारतीय, ईशान किशन या ऋषभ पंत 10-15 करोड़ रुपये में मिल जाता है, तो वे कोशिश करेंगे. वे कुछ समय के लिए श्रेयस अयर के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि उन्हें उन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों की आवश्यकता होगी.'' अश्विन पर भी नजर राहुल के अलावा चोपड़ा ने चेन्नई द्वारा रविचंद्रन अश्विन को टारगेट करने के संकेत दिए हैं. अश्विन ने चेन्नई के साथ ही आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत की थी. आकाश ने कहा, ''CSK को रवींद्र जडेजा के अलावा स्पिन विकल्पों के साथ संघर्ष करना पड़ा है. अश्विन CSK की अकादमी से भी जुड़े हुए हैं. वह अपने अंतिम IPL चक्र में टीम की आक्रमण में संतुलन ला सकते हैं.'' None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.