INTERNATIONAL

Brazil G20 Summit: जी20 के कार्यक्रम में एलन मस्क का अपमान, ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने सबसे अमीर शख्स के लिए ये क्या बोल दिया

Brazil G20 Summit: ब्राजील में आयोजित जी20 समिट के बीच ब्राजील फर्स्ट लेडी जन्जा लूला डी सिल्वा ने एक जी20 के ही एक कार्यक्रम के दौरान दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के लिए अपमानजनक बात कह दी है। उन्होंने यह भी कहा कि वे एलन मस्क से बिल्कुल भी नहीं डरती हैं। दरअसल, जी20 के सोशल इवेंट में ब्राजील की फर्स्ट लेडी गलत सूचना पर लगाम लगाने के लिए सोशल मीडिया को कंट्रोल करने की बात कह रही थी, और उस दौरान ही एक हॉर्न बजा, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये एलन मस्क ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह एलन मस्क से नहीं डरती हैं। आज की बड़ी खबरें ब्राजील की फर्स्ट लेडी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने उनकी टिप्पणियों के वीडियो पर हंसने वाला इमोजी ग्राफ़िक पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला डी सिल्वा का जिक्र करते हुए कहा कि वे अगला चुनाव हारने जा रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रपति की पत्नी ने एलन मस्क को लेकर यह बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब सोमवार और मंगलवार को ब्राजील के रियो डि जेनेरो में जी20 शिखर सम्मेलन होना है, जिसमें सदस्य देशों के सदस्य शामिल होने वाले हैं। अगले चुनाव में हारेंगे जस्टिन ट्रूडो ध्यान देने वाली बात यह है कि एलन मस्क के सोशल मैसेजिंग नेटवर्क को इस साल ब्राज़ील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने देश में एक कानूनी प्रतिनिधि का नाम नहीं बताया और फेक न्यूज और नफरत भरे मैसेज के आरोपी के अकाउंटस को ब्लॉक करने के अदालती आदेशों की अनदेखी की थी। एक्स के ब्राजील में बैन होने को लेकर एलन मस्क ने ब्राजील सरकार पर बड़ा हमला बोला था। अब एक बार फिर राष्ट्रपति की पत्नी ने एलन मस्क का नाम लेकर नया विवाद छेड़ दिया है। हालांकि मस्क ने इस पर कोई कठोर हार्ड रिएक्शन नहीं दिया है, देखना यह भी होगा कि यह विवाद कहां तक जाता है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.