INTERNATIONAL

Netanyahu Home Attack: इजरायली PM नेतन्याहू के घर पर एक महीने में दूसरा हमला, बगीचे में गिरे फ्लैश बम, रक्षा मंत्री ने दी वॉर्निंग

Netanyahu Home Attack: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कैसरिया में मौजूद घर पर फिर से हमला हुआ है। दो फ्लैश बम उनके बगीचे में जाकर गिरे। इस हमले की जानकारी पुलिस ने दी है। एक बयान में कहा गया कि जब यह हमला हुआ तो ना तो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ना ही उनके परिवार का कोई भी सदस्य उस समय घर पर मौजूद था। किसी नुकसान की भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने इसकी जांच करनी शुरू कर दी है। इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘इस घटना ने सभी रेड लाइन को पार कर लिया है।’ काट्ज ने कहा, ‘इजराइल के प्रधानमंत्री के लिए यह संभव नहीं है, जिन्हें ईरान और उसके गुर्गों से खतरा है जो उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें घर से भी ऐसी ही धमकियां मिल सकती हैं।’ उन्होंने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से भी जरूरी कदम उठाने का आह्वान किया। शनिवार की घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। आज की ताजा खबर इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने एक्स पर एक पोस्ट में इस घटना की निंदा की और कहा कि मामले की जांच चल रही है। हर्जोग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैंने अब शिन बेट के प्रमुख से बात की है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जल्द से जल्द जांच करने और उनसे निपटने की तत्काल आवश्यकता व्यक्त की है।’ वहीं सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्वीर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भड़काने की कोशिशें सभी सीमाओं को पार कर गई हैं। आज रात उनके घर में फ्लैश बम फेंकना एक और रेड लाइन को पार करना है।’ Benjamin Netanyahu Attack: क्या नेतन्याहू को है बड़ा खतरा, ड्रोन से मुकाबला करने में क्यों कमजोर है इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम? इससे पहले अक्टूबर में लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमले में नेतन्याहू के घर को निशाना बनाया था। लेबनान से भेजा गया एक ड्रोन कैसरिया में बेंजामिन नेतन्याहू के घर के पास ही गिरा था। उनके आवास में एक ड्रोन और कुछ कांच के टुकड़े मिले थे। हालांकि, गनीमत यह रही कि उस समय भी कोई परिसर पर मौजूद नहीं था। हिज्बुल्लाह ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस घटना ने इस बात को उजागर कर दिया था कि भले ही इजरायल के पास एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है लेकिन वो ड्रोनों से सिक्योर नहीं है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.