CRICKET

ब्रैडमैन से ज्यादा औसत, ऑस्ट्रेलिया ने फिर भी 2 मैच बाद ही कर दिया बाहर, क्या भारत के खिलाफ होगी वापसी

नई दिल्ली. साल 2019 की बात है. ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम उन दिनों संकट से गुजर रही थी. इस संकट में उसे एक ऐसा बैटर याद आया, जो तब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था. ऑस्ट्रेलिया ने उसे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुलाया. बैटर ने भी निराश नहीं किया और सीरीज में 144.00 की औसत ने रन ठोक दिए. लेकिन इस उम्दा प्रदर्शन के बावजूद कुर्तिस पैटरसन को भुला दिया गया. 31 साल का क्रिकेटर आज भी ऑस्ट्रेलियन टीम से अपने बुलावे का इंतजार कर रहा है. कुर्तिस पैटरसन ने अपने टेस्ट करियर में दो ही मैच खेले हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में 30 रन बनाए. इसके बाद एक हफ्ते बाद दूसरे टेस्ट मैच में 114 रन की पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए. इस तरह कुर्तिस पैटरसन ने दो मैच की दो पारियों 144 की औसत से 144 रन बनाए. यह टेस्ट इतिहास में किसी भी बैटर का सबसे अधिक औसत है. हालांकि, पैटरसन को इस प्रदर्शन का वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे. ऑस्ट्रेलिया ने अगली सीरीज (एशेज) के लिए पैटरसन को अपनी टीम में शामिल नहीं किया. तब से वे टीम में वापसी का इंतजार ही कर रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में तकरीबन 100 साल से बैटिंग का मानक डॉन ब्रैडमैन रहे हैं. ब्रैडमैन ने 1928 से 1948 के बीच 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे. यह टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक औसत (कम से कम 10 मैच) का विश्व रिकॉर्ड है. लेकिन यदि हम न्यूनतम मैचों की शर्त हटा दें तो कुर्तिस पैटरसन औसत के मामले में डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल जाते हैं. यहां तक कि ब्रैडमैन दूसरे नंबर पर भी नहीं हैं. अल्बर्ट एडविन ट्रॉट (102.50) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. पैटरसन और ट्रॉट के बाद ही ब्रैडमैन का नंबर आता है. इन रिकॉर्ड्स के बाद क्रिकेटप्रेमियों के मन में एक सवाल उठ सकता है कि क्या कुर्तिस पैटरसन की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में वापसी हो सकती है. इसका जवाब हां या ना में देना मुश्किल है. लेकिन यह कहा जा सकता है कि इसकी संभावना ना के बराबर है. इसकी दो वजह हैं. पहली- ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर इस समय काफी हद तक निश्चित है और इसमें पैटरसन की भूमिका नहीं दिखती. दूसरी वजह पैटरसन की खराब फॉर्म भी है. पैटरसन ने अक्टूबर में दो फर्स्टक्लास मैच खेले हैं, जिनमें उनकी पारियां क्रमश: 13, 4, और 10 रही हैं. Tags: Australia Cricket Team , Don bradman , Number Game Mohmmed Siraj net worth: DSP क्रिकेटर सिराज की कितनी है नेटवर्थ... गैराज में लग्जरी कारों का जखीरा, क्रिकेट और विज्ञापनों से करते हैं करोड़ों की कमाई सलमान खान को लेकर मशहूर डायरेक्टर ने कह दी थी ऐसी बात, छोड़नी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री HIL Auction: जंगल, पहाड़, नदी पार करके जाती थी हॉकी की प्रैक्टिस करने, अब सलीमा ने पूरे झारखंड को चौंकाया, जानें कहानी बॉक्स ऑफिस पर निकल गया मेकर्स का दिवाला, लागत भी नहीं निकाल पाई थी फिल्म, अब OTT पर बनी नंबर 1 मूवी Skin Care Tips in Winter: सर्दियों में स्किन का रूखापन कैसे दूर करें? जानिए आसान टिप्स कोई हिंदू.. कोई ईसाई, पाकिस्तान के लिए खेलने वाले 7 गैर-मुस्लिम क्रिकेटर, एक ने अपनाया था इस्लाम Karwa Chauth 2024 Blouse: करवा चौथ पर लेना है दिलकश लुक, तो इन ट्रेंडी ब्लाउज को पहनें, लगेंगी नंबर-1 HIL Auction: बचपन में पिता की हत्या, मां दूसरे राज्य में जाकर करती थी मजदूरी, उधार के पैसे से जूता खरीद बनी स्टार हॉकी प्लेयर 1885 से संगीत की धड़कन बना ये म्यूजिक हाउस, बीटल्स और रवि शंकर ने भी खरीदे गिटार और हारमोनियम None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.