CRICKET

आप नंबर 1 हैं...' दोस्त की खुशी से गदगद विराट कोहली, एबी डिविलियर्स के लिए दिल खोल दिया

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ की. कोहली ने डिविलियर्स को बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी करार दिया. डिविलियर्स को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में इंग्लैंड के दिग्गज एलिस्टेयर कुक और भारत की नीतू डेविड के साथ शामिल किया गया है. एक खुले पत्र में कोहली ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अपने पूर्व साथी की जमकर तारीफ की. कोहली ने लिखा, ‘आप अपनी जगह के पूरी तरह हकदार हैं- आखिरकार, हॉल ऑफ फेम खेल पर आपके प्रभाव का प्रतिनिधित्व करता है और आपका योगदान वाकई अद्वितीय रहा है.’ विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा, ‘लोग हमेशा आपकी क्षमता के बारे में बात करते रहे हैं और यह सही भी है. आप सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जिनके साथ मैंने खेला, आप निश्चित रूप से नंबर एक हैं.’ कोहली ने डिविलियर्स (AB de Villiers) के खेल के मूल्यों को बनाए रखने के विश्वास और दृढ़ता को ऐसे गुणों के रूप में वर्णित किया जिनका दर्शकों की मानसिकता पर प्रभाव पड़ा. उन्होंने लिखा, ‘बहुत से खिलाड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन बहुत कम खिलाड़ी दर्शकों की मानसिकता पर प्रभाव डाल पाते हैं. मेरे लिए एक क्रिकेटर के रूप में यह सबसे बड़ा मूल्य है और यही आपको इतना खास बनाता है. आपके साथ और आपके खिलाफ खेलने के दौरान आपको हमेशा इस बात की बहुत स्पष्ट समझ थी कि खेल कैसे खेला जाना चाहिए और आप कभी भी इससे विचलित नहीं हुए, चाहे आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों या नहीं.’ 14 साल का करियर, 20 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन, विराट कोहली का दोस्त आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल कौन है वो दुनिया का इकलौता बॉलर… जिसने बल्ले से भी दिखाई ताकत, लारा का तोड़ा रिकॉर्ड, सहवाग निशाने पर ‘अक्सर अपनी टीम को मुश्किलों से उबारते हैं’ कोहली ने कहा कि डिविलियर्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो अक्सर अपनी टीम को मुश्किलों से उबारते हैं. भारतीय स्टार क्रिकेटर ने कहा, ‘यह कभी किसी और के बारे में नहीं था. यह कभी किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बारे में नहीं था. यह हमेशा इस बारे में था कि आप टीम के लिए क्या प्रभाव डाल सकते हैं. मुश्किल परिस्थितियों में आप अक्सर अपनी टीम को उबारने वाले व्यक्ति होते थे. अपनी टीम के लिए खेल जीतने वाले व्यक्ति बनने की आपकी इच्छा जबरदस्त थी और मैंने इससे बहुत कुछ सीखा.’ कोहली ने कहा कि डिविलियर्स ने उन्हें अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होने के महत्व के बारे में सिखाया. ‘हमेशा आपके खिलाफ योजना बनाने में मुश्किल होता था’ उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने आपसे सीखा था कि पिछले चार मैचों में आपने जो कुछ भी किया है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह इस बारे में है कि आप आज के मैच को कैसे देखते हैं. यह हमेशा सकारात्मक रहने, हमेशा खेल को आगे बढ़ाने और काम पूरा करने का तरीका खोजने के बारे में है. आप हमेशा टीम की जरूरतों के साथ पूरी तरह से तालमेल बैठाते थे. यही वजह है कि जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विरोधी टीमों में होते थे तो आपके लिए योजना बनाना सबसे मुश्किल होता था.’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में 2011-2021 तक डिविलियर्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान का ‘आत्मविश्वास’ एक ऐसा गुण है जो उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. कोई ने 2015 में खेली गई उनकी पारी को सराहा कोहली ने 2015 में नयी दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की यादें भी ताजा कीं जिसमें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मैच ड्रॉ कराने के लिए कड़ी मेहनत की थी. कोहली ने कहा, ‘हर कोई आपके आक्रामक शॉट को याद करता है लेकिन आप परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं. 2015 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच को ही लें जब आपने 297 गेंदों का सामना किया और टेस्ट मैच बचाने की कोशिश में 43 रन बनाए.’ उन्होंने कहा, ‘किसी समय आपके मन में यह विचार आया होगा कि मैंने 200 गेंदों का सामना किया है तो मुझे बाउंड्री लगानी चाहिए. लेकिन एक बार जब आपने खुद को उस स्थिति में डाल लिया जिसकी जरूरत थी तो आप बस आगे बढ़ते रहे. यह सब आपकी क्षमता पर विश्वास पर निर्भर करता है. यह सिर्फ अंधाधुंध शॉट के बारे में नहीं था. आपके पास गेंद को बचाने की क्षमता थी और उस डिफेंस पर आपको भरोसा था. दक्षिण अफ्रीका की जरूरत के अनुसार इस तरह खेलना, आपके टीम खिलाड़ी होने का एक बेहतरीन उदाहरण है.’डिविलियर्स जब बैटिंग के उतरते थे तब गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ भूल जाते थे. वह वनडे में सबसे तेज शतक जड़ चुके हैं. Tags: AB De Villiers , Virat Kohli मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम क्या ऐसा दिखेगा काशी रेल-रोड ब्रिज? दुनिया के 8 सबसे फेमस पुल जहां ऊपर-नीचे चलती हैं गाड़ी और ट्रेन Hyderabad Travel Tips: हैदराबाद आएं तो जरूर घूमें ये 6 जगह, यहां देश-विदेश से घूमने आते हैं पर्यटक 'लगन लगी' गाने में सलमान के साथ किया बैकग्राउंड में डांस, फिर बन गईं भाईजान की हीरोइन, नाम जान नहीं होगा यकीन Mohmmed Siraj net worth: DSP क्रिकेटर सिराज की कितनी है नेटवर्थ... गैराज में लग्जरी कारों का जखीरा, क्रिकेट और विज्ञापनों से करते हैं करोड़ों की कमाई सलमान खान को लेकर मशहूर डायरेक्टर ने कह दी थी ऐसी बात, छोड़नी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री HIL Auction: जंगल, पहाड़, नदी पार करके जाती थी हॉकी की प्रैक्टिस करने, अब सलीमा ने पूरे झारखंड को चौंकाया, जानें कहानी बॉक्स ऑफिस पर निकल गया मेकर्स का दिवाला, लागत भी नहीं निकाल पाई थी फिल्म, अब OTT पर बनी नंबर 1 मूवी None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.