CRICKET

IND vs NZ 1st Test Weather Updates: बेंगलुरु में बारिश ने धोया पहले दिन का खेल, जानें दूसरे दिन का हाल, मौसम का हर अपडेट

IND vs NZ 1st Test Match Bengaluru Weather Updates: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले इस मैच के पहले दिन एक ओवर का खेल भी नहीं हुआ. बेंगलुरू में बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. जब दिन भर खेल शुरू नहीं हो सका तो तय हुआ कि अगले दिन गुरुवार को खेल थोड़ा पहले शुरू किया जाएगा. क्या ऐसा हो पाएगा. आखिर गुरुवार को कैसा है बेंगलुरू का मौसम. आइए जानते हैं. न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा है. भारत को अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्की करनी है तो उसे इस सीरीज के तीनों मैच जीतना जरूरी है. ऐसे मे बारिश से अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान हुआ होगा तो वह रोहित शर्मा की टीम है. बेंगलुरू के आसमान पर बादलों का डेरा भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की दावेदार है. लेकिन बारिश मैच में खलल डाल रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मैच के दूसरे दिन यानी गुरुवार को भी बेंगलुरू के आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा. शहर और आसपास 40 फीसदी बारिश का अनुमान जताया गया है. ऐसे में तय है कि दूसरे दिन भी पूरा खेल हो पाना बहुत मुश्किल है. जारी किया गया येलो अलर्ट भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि बेंगलुरू में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह बारिश होगी. बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है. तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम मैच के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को शहर में 67 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश की इस संभावना के बीच अच्छी बात यह है कि बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जल निकासी की बेहतरीन व्यवस्था है. यह नोएडा के उस स्टेडियम जैसा नहीं है, जहां न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान का मैच बिना एक गेंद डाले बिना ही रद्द करना पड़ा था. बेंगलुरू में अगर बारिश होने के बाद मौसम साफ होता है तो कुछ घंटे के भीतर ही खेल शुरू कराया जा सकता है. Tags: Bengaluru Rain , India vs new zealand माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम क्या ऐसा दिखेगा काशी रेल-रोड ब्रिज? दुनिया के 8 सबसे फेमस पुल जहां ऊपर-नीचे चलती हैं गाड़ी और ट्रेन Hyderabad Travel Tips: हैदराबाद आएं तो जरूर घूमें ये 6 जगह, यहां देश-विदेश से घूमने आते हैं पर्यटक 'लगन लगी' गाने में सलमान के साथ किया बैकग्राउंड में डांस, फिर बन गईं भाईजान की हीरोइन, नाम जान नहीं होगा यकीन None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.