CRICKET

भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी संभव नहीं... ईसीबी ने पाकिस्तान को दिखाया आईना

नई दिल्ली. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन सहित शीर्ष अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी कराना कोई विकल्प नहीं है. ईसीबी का कहना है कि अगर रोहित शर्मा की टीम मेजबान देश पाकिस्तान की यात्रा नहीं करती है तो कई अन्य विकल्प उपलब्ध हैं. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भारत ने 2008 से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है और उनकी यात्रा पूरी तरह से सरकार की मंजूरी पर निर्भर होती है. बीसीसीआई को सरकार से टीम को लाहौर भेजने की अनुमति मिलने की संभावना नहीं है. जिससे ‘हाइब्रिड मॉडल’ में चैंपियंस ट्रॉफी सबसे संभावित विकल्प लग रहा है. पिछले साल एशिया कप की तरह भारत अपने मैच किसी तीसरे देश में खेल सकता है. जबकि अन्य मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित किए जा सकते हैं. टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी-मार्च में किया जाएगा. थॉम्पसन ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड के साथ पाकिस्तान में हैं। उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा, ‘भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलना क्रिकेट के हित में नहीं होगा.’ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की यात्रा पर फैसला दिसंबर में बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह के आईसीसी का कार्यभार संभालने से पहले लिया जा सकता है. शाह को अगस्त में आईसीसी अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. आप नंबर 1 हैं…’ दोस्त की खुशी से गदगद विराट कोहली, एबी डिविलियर्स के लिए दिल खोल दिया 14 साल का करियर, 20 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन, विराट कोहली का दोस्त आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल ‘वे कोई रास्ता निकाल लेंगे’ थॉम्पसन ने कहा, ‘यह दिलचस्प है. बीसीसीआई के पूर्व सचिव और अब आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह की इसमें बड़ी भूमिका होगी. इसमें भूगोलीय राजनीति और फिर क्रिकेट भू राजनीति होगी. मुझे लगता है कि वे कोई रास्ता निकाल लेंगे. उन्हें कोई रास्ता निकालना ही होगा. यदि आप भारत या पाकिस्तान के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हैं तो प्रसारण अधिकार नहीं होंगे और हमें उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है. वह (पाकिस्तान) मेजबान देश हैं। हमने घटनाक्रमों को देखा है और हम सभी यह समझने का इंतजार कर रहे हैं कि क्या भारत इसके लिए पाकिस्तान की यात्रा करने जा रहा है. यही अहम है. हमें लगता है कि कुछ चर्चायें हैं. मुझे पता है कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि भारत यात्रा करेगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो कई अलग विकल्प उपलब्ध हैं.’ विश्व कप और एशिया कप में एक दूसरे से खेलते हैं भारत- पाक भारत और पाकिस्तान कई टीम के टूर्नामेंट जैसे विश्व कप और एशिया कप में एक दूसरे से खेलते हैं. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है. बीसीसीआई ने गेंद भारत सरकार के पाले में डाल दिया है. भारतीय बोर्ड का कहना है कि जो आदेश सरकार देगी उसी का पालन होगा. Tags: Champions Trophy , England Cricket , India Vs Pakistan , Team india भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम क्या ऐसा दिखेगा काशी रेल-रोड ब्रिज? दुनिया के 8 सबसे फेमस पुल जहां ऊपर-नीचे चलती हैं गाड़ी और ट्रेन Hyderabad Travel Tips: हैदराबाद आएं तो जरूर घूमें ये 6 जगह, यहां देश-विदेश से घूमने आते हैं पर्यटक 'लगन लगी' गाने में सलमान के साथ किया बैकग्राउंड में डांस, फिर बन गईं भाईजान की हीरोइन, नाम जान नहीं होगा यकीन Mohmmed Siraj net worth: DSP क्रिकेटर सिराज की कितनी है नेटवर्थ... गैराज में लग्जरी कारों का जखीरा, क्रिकेट और विज्ञापनों से करते हैं करोड़ों की कमाई सलमान खान को लेकर मशहूर डायरेक्टर ने कह दी थी ऐसी बात, छोड़नी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री HIL Auction: जंगल, पहाड़, नदी पार करके जाती थी हॉकी की प्रैक्टिस करने, अब सलीमा ने पूरे झारखंड को चौंकाया, जानें कहानी None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.