EDUCATION

इस राज्य की महिलाओं की लगी लॉटरी, टाटा ग्रुप 10-12वीं पास 4000 बेरोजगारों को दे रहा नौकरी, खाना-रहना और ट्रेवल एकदम फ्री

Sarakri Naukari: उत्तराखंड की महिलाओं की लॉटरी लग गई है। यहां 10-12वीं पास 4000 महिलाओं को नौकरी मिलने वाली है। टाटा समूह तमिलनाडु और कर्नाटक स्थित अपने संयंत्रों में उत्तराखंड की 4,000 महिलाओं को नौकरी देगा। इसकी घोषणा की जा चुकी है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, टाटा समूह के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी रंजन बंदोपाध्याय ने राज्य योजना विभाग को इस आशय का एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। बयान में यह भी कहा गया है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रमों के तहत तमिलनाडु के होसुर और कर्नाटक के कोलार में स्थित अपने संयंत्रों में उत्तराखंड से 4,000 महिला उम्मीदवारों को नियुक्त करेगी। यूपी में सरकारी नौकरियों का खुला पिटारा, 20 हजार पदों पर होने जा रही बंपर भर्ती, यहां मिलेगी पूरी जानकारी बयान के मुताबिक, 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके लोग एनपीएस कार्यक्रमों के लिए पात्र हैं, जबकि एनएटीएस के लिए आईटीआई डिप्लोमा जरूरी है। चयन के बाद उन्हें शॉप फ्लोर तकनीशियन के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। चयनित महिलाओं को निश्चित वेतन के अलावा उन्हें आवास, भोजन, परिवहन और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। अधिक जानकारी के लिए जनसत्ता एजुकेशन सेक्शन समय-समय पर चेक करते रहें। यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी है। यूपी के बेरोजगारों की किस्मत पलटने वाली है। यहां 20 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की फैसला लिया गया है। प्रदेश में जल्द ही बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। इस आर्टिकल हम आपको इन नौकरियों से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं। दरअसल, यूपी में संविदा पर एजुकेटर और परिचालक के कुल 20 हजार पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया गया है। योगी सरकार के फैसले के अनुसार, रोडवेज संविदा पर 10 हजार बस कंडक्टर्स की नियुक्ति की जाएगी। वहीं, 75 जिलों में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10,684 स्कूलों में एक-एक ईसीसीई एजुकेटर की संविदा पर नियुक्ति होगी। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.