NEWS

Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण की किस पत्नी को देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता है? जन्माष्टमी पर जानिए 15 खास बातें

नई दिल्ली (Janmashtami 2024 Date Quiz) . भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसीलिए कृष्ण जन्माष्टमी हमेशा रोहिणी नक्षत्र में ही मनाई जाती है. इस साल जन्माष्टमी पर द्वापर जैसा संयोग पड़ रहा है. 26 अगस्त 2024 को कान्हा का 5251वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी 2024 के खास अवसर पर दीजिए भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े कुछ सवालों के जवाब. इससे न सिर्फ आपकी जनरल नॉलेज बेहतर होगी, बल्कि आपको नई बातें भी जानने को मिलेंगी (Janmashtami Quiz). 1- हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी किस महीने में मनाई जाती है? ए. भाद्रपद बी. सावन सी. आषाढ़ डी. चैत्र जवाब- भाद्रपद 2- श्रीकृष्ण गोपियों के साथ कौन सा नृत्य करते थे? ए. गोपी लीला बी. रास लीला सी. राम लीला डी. कृष्ण लीला जवाब- रास लीला 3- महाकाव्य महाभारत में, कुरुक्षेत्र युद्ध के लिए भगवान कृष्ण किसके सारथी थे? ए. नकुल बी. भीम सी. अर्जुन डी. सहदेव जवाब- अर्जुन 4- जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण के जीवन के किस पहलू का जश्न मनाया जाता है? ए. जन्म बी. कंस का वध सी. विवाह डी. मृत्यु और स्वर्गारोहण जवाब- जन्म 5- भगवान कृष्ण ने किस पर्वत को उंगली पर उठाया था? ए. नंदा देवी बी. गिरनार सी. गोवर्धन डी. मंदार हिल जवाब- गोवर्धन 6- श्रीकृष्ण किस भगवान के अवतार हैं? ए. ब्रह्मा बी. शिव सी. गणेश डी. विष्णु जवाब- विष्णु 7- महाभारत देखने वाला एकमात्र व्यक्ति कौन था? ए. विदुर बी. यशोदा सी. संजय डी. गांधारी जवाब- संजय 8- महाभारत में कृष्ण ने किसकी ओर से लड़ाई की थी? ए. कौरवों बी. पांडवों सी. कृष्ण ने लड़ाई नहीं की डी. वह स्वतंत्र रूप से लड़े जवाब- कृष्ण ने लड़ाई नहीं की 9- पौराणिक कथाओं के अनुसार, किस भविष्यवाणी की वजह से कृष्ण बचपन में अपने माता-पिता से अलग हो गए थे? i) कंस की बहन यशोदा का एकमात्र पुत्र उसका हत्यारा होगा ii) कंस की बहन देवकी का आठवां पुत्र उसे मार डालेगा iii) कंस की बहन देवकी का इकलौता पुत्र उसका हत्यारा होगा ए. i बी. ii सी. ii और iii दोनों डी. इनमें से कोई भी नहीं जवाब- केवल ii 10- कृष्ण के बचपन का गरीब, ब्राह्मण मित्र कौन था? ए. युधिष्ठिर बी. बलराम सी. सुदामा डी. सुदामा जवाब- सी 11- कृष्ण की पत्नी कालिन्दी को किसका अवतार कहा जाता है? ए. गंगा बी. यमुना सी. सरस्वती डी. कृष्णा जवाब- यमुना 12- कृष्ण की किस पत्नी को देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता था? ए. रुक्मणी बी. राधा सी. जम्बवती डी. भद्र जवाब- रुक्मणी 13- इनमें से कौन श्रीकृष्ण की पत्नी नहीं थीं? ए. राधा बी. रुक्मणी सी. सत्यभामा डी. जम्बवती जवाब- राधा 14- भगवान कृष्ण और कंस के बीच क्या संबंध था? ए. बाप-बेटे का बी. मामा-भांजे का सी. भाई-भाई का डी. इनमें से कोई भी नहीं जवाब- मामा-भांजे का 15- हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण की असली मां कौन थीं? ए. यशोदा बी. देवकी सी. रुक्मणि डी. सत्यभामा जवाब- देवकी Tags: Lord krishna , Religion , Sri Krishna , Sri Krishna Janmashtami Janmashtami 2024: प्रतिमाओं से लेकर सुंदर पोशाक तक, इस बाजार में मिलती है गोपाल की हर चीज बरसात में दुधारू पशुओं की ऐसे करें देखभाल, पूरे सीजन दूध उत्पादन में नहीं होगी कमी धान की फसल पर छाया बड़ा संकट, इस रोग के बचाव की असरदार टिप्स सिर्फ इस जगह मिलती है यह स्पेशल चाट, खास चीजों से होती है तैयार, कीमत सिर्फ 20 रुपये जन्माष्टमी के दिन एमपी के इस मंदिर में हर साल होता है श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, देखें PHOTOS छत्तीसगढ़ के इस जंगल में मिला रहस्यमयी चित्र, गुफा में आदिमानव के निशान, पुरातत्वविद् ने किया ये दावा पारंपरिक खेती छोड़ किसान ने शुरू किया ये ट्रेंडिंग बिजनेस, अब सालाना करे रहे 5 से 6 लाख की कमाई धान की फसल पर मंडराने लगा टंग्रो वायरस का खतरा! तो मात्र 10 रुपए के बल्ब से करें ये आसान उपाय, बंपर होगी पैदावार 2 घंटे में चढ़ जाता है इस मेहंदी का रंग, 35 साल से है मशहूर, लगाते ही दोगुने सुंदर दिखेंगे हाथ! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.