NEWS

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 का सीट आवंटन रिजल्ट रिवाइज्ड, MCC ने पुराना रिजल्ट हटाया

NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऑल इंडिया कोटे की 15% सीटों के लिए शनिवार को सीट आवंटन रिजल्ट जारी किया था. इसकी जगह संशोधित सीट आवंटन जारी किया है. एमसीसी ने नीट यूजी के पहले राउंड की काउंसलिंग का फाइनल रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है. संशोधित सीट आवंटन रिजल्ट में एमसीसी ने 43 छात्रों को प्रतिबंधित करने के बाद जारी किया है. इसमें एम्स, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, AFMC पुणे और सेंट्रल नर्सिंग इंस्टीट्यूट्स की एमबीबीएस सीटों के लिए आवंटन शामिल है. कैसे होता है सीटों का आवंटन नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 सीटों के आवंटन का निर्धारण च्वाइस फिलिंग फेज के दौरान उम्मीदवारों द्वारा सबमिट किए गए विकल्पों के आधाार पर किया जाता है. सीटों का आवंटन उम्मीदवारों के नीट यूजी स्कोर, सीटों की उपलब्धता और आवेदकों की संख्या के आधार पर किया जाता है. पहले राउंड में सीट सुरक्षित करने वालों को एडमिशन प्रोसेस के लिए सभी जरूरी दस्तावेज लाने होंगे. ये प्रक्रिया 29 अगस्त तक चलेगी. तीन राउंड होगी नीट यूजी काउंसलिंग नीट यूजी काउंसलिंग तीन राउंड होगी. काउंसलिंग राउंड के साथ-साथ विभिन्न कॉलेजों में हर कैटेगरी के तहत रिक्त सीटों को भरने के लिए एक अंतिम ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड का भी आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक राउंड के बाद उम्मीदवारों को अगले राउंड में भाग लेने के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा और च्वाइस फिल करनी होगी. नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ये भी पढ़ें AYUSH NEET UG Counselling 2024 : ये हैं देश के टॉप आयुर्वेद कॉलेज, जहां से करें BAMS, फीस भी जानें NIRF Ranking 2024 : एम्स लगातार चौथे साल नंबर-1, ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज Tags: Education news , Medical Education , Neet exam MP के इस आदिवासी आवासीय विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, देखें PHOTOS भारत की बेटी ने स्वीडन में लहराया परचम, सबसे कम उम्र में आयरन मैन काल्मर प्रतियोगिता में जीता मेडल ऑर्गेनिक कीटनाशक का काम करता लैंटाना तेल, बाजार में 5 हजार रुपये लीटर है कीमत सोनम कपूर की फिल्म से किया डेब्यू, 300 करोड़ी मूवी से जमाई धाक, नेगेटिव किरदारों ने से मिली पॉजिटिव पहचान इन सब्जियों से मालामाल बन रहे हैं किसान, बाजार में मिल रही है तगड़ी कीमत, लागत-मेहनत भी कम बिहार में मिथिला इडली ने मचाई धूम, लोग अपने नंबर का करते हैं इंतजार, रोज 500 प्लेट बिक्री 3 अफेयर, शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई 44 साल की एक्ट्रेस, पैरेंट्स ने दी थी 72 घंटे की मोहलत, BF से रचाया ब्याह दूध दूहते समय रखें 5 साधारण बातों का ध्यान, पशु रहेगा स्वस्थ! मिलेगा बंपर उत्पादन 'जन्नत' से कम नहीं है बिहार की ये जगह, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, वादियों को देख खुश हो जाएगा दिल None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.