NEWS

NBEMS DPEE 2024: डी फार्मा एग्जिट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, फार्मासिस्ट की प्रैक्टिस के लिए है जरूरी

NBEMS DPEE 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन (DPEE) 2024 के लिए आवेदन मांगे हैं. जो कैंडिडेट फार्मेसी में डिप्लोमा कर चुके हैं और अब फार्मासिस्ट के रूप में प्रैक्टिस करना चाहते हैं, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. बोर्ड ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा है कि डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन को डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन 2022 के माध्यम से इंट्रोड्यूश किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा इन फार्मेसी के स्वीकृत पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, उन्हें फार्मासिस्ट के रूप में रजिस्ट्रेशन की अर्हता हासिल करने के लिए डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जाम में शामिल होना होगा. आवेदन शुल्क डिप्लोमा इन फॉर्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन (DPEE) 2024 के लिए आवेदन शुल्क 5900 रुपये है. इसमें 5000 रुपये अप्लीकेशन फीस और 900 रुपये जीएसटी है. BEMS DPEE 2024: ऐसे करें एग्जिट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं. स्टेप 2: NBEMS DPEE 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें. स्टेप 4: पंजीकरण फ़ॉर्म को ध्यान से भरें और पासपोर्ट आकार की फ़ोटो सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें. स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें. चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण फ़ॉर्म डाउनलोड करें. कब होगा एग्जिट एग्जाम नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आधिकारिक नोटिस के माध्यम से आगे बताया कि परीक्षा 3, 4 और 5 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी और परिणाम 4 नवंबर 2024 तक घोषित किए जाएंगे. हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने/या फेल ट्रांजिक्शन के रिफंड में कोई परेशानी होती है तो वे कैंडिडेट केयर सपोर्ट हेल्पलाइन +91- 7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन पोर्टल पर भी शिकायत की जा सकती है. ये भी पढ़ें NEET UG Counselling 2024: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, BAMS, BHMS समेत इन कोर्स में होंगे एडमिशन ICSI CS Result : सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक icsi.edu से कर सकेंगे चेक Tags: Career Tips , Education news , Exam dates UP में यहां उत्तराखंडी मिठाई की धूम, स्वाद ऐसा कि चुटकियों में हो जाती है खत्म, कीमत भी पॉकेट फ्रेंडली Beekeeping: यूपी का ये किसान मधुमक्खी पालन से कर रहा कमाल, सालाना लाखों में हो रही है कमाई Janmashtami 2024: प्रतिमाओं से लेकर सुंदर पोशाक तक, इस बाजार में मिलती है गोपाल की हर चीज बरसात में दुधारू पशुओं की ऐसे करें देखभाल, पूरे सीजन दूध उत्पादन में नहीं होगी कमी धान की फसल पर छाया बड़ा संकट, इस रोग के बचाव की असरदार टिप्स सिर्फ इस जगह मिलती है यह स्पेशल चाट, खास चीजों से होती है तैयार, कीमत सिर्फ 20 रुपये जन्माष्टमी के दिन एमपी के इस मंदिर में हर साल होता है श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, देखें PHOTOS छत्तीसगढ़ के इस जंगल में मिला रहस्यमयी चित्र, गुफा में आदिमानव के निशान, पुरातत्वविद् ने किया ये दावा पारंपरिक खेती छोड़ किसान ने शुरू किया ये ट्रेंडिंग बिजनेस, अब सालाना करे रहे 5 से 6 लाख की कमाई None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.