HI

वेटरन एक्ट्रेस आशा शर्मा का 88 साल की उम्र में निधन, 'आदिपुरुष' में निभाया था शबरी का किरदार

सिनेमा की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, वेटरन एक्ट्रेस आशा शर्मा का निधन हो गया है और उन्होंने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। आशा शर्मा के निधन की जानकारी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर दी है। 13 साल की उम्र में करियर शुरू करने वाली आशा शर्मा 4 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्मों और टीवी में एक्टिव थीं। आशा शर्मा के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। आशा शर्मा के निधन के बाद सेलिब्रिटीज उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एंटरेटनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस आशा शर्मा का निधन हो गया है। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने आशा शर्मा के निधन की कन्फर्म किया है और उन्हें श्रद्धांजिल दी है। हालांकि, आशा शर्मा के निधन की वजह सामने नहीं आई है। इसके साथ ही आशा शर्मा के अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभा को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आशा शर्मा के निधन पर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज ने दुख जताया है। आशा शर्मा को पिछली बार प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया था। इस फिल्म में आशा शर्मा ने शबरी का किरदार निभाया था। #cintaa expresses its condolences on the demise of Asha Sharma #condolence #restinpeace @poonamdhillon @dparasherdp @itsupasanasingh @HemantPandeyJi_ @ImPuneetIssar @rishimukesh @bolbedibol @iyashpalsharma @SahilaChaddha @actormanojjoshi @RealVinduSingh @HetalPa45080733 @ljsdc pic.twitter.com/RihVuk7I5g — CINTAA_Official (@CintaaOfficial) August 25, 2024 आशा शर्मा के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 'दो दिशाएं', 'मुझे कुछ कहना है', 'प्यार तो होना ही था', 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, आशा शर्मा ने 'कुमकुम भाग्य', 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' जैसे टीवी शोज में काम किया है। आशा शर्मा ने टीवी और फिल्मों में मां और दादी के किरदार के लिए जाना जाता था। आशा शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर में कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे। 88 साल की आशा शर्मा बीते कई साल से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रही थीं। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.