HINDI

Alwar News: युवक पानी समझ पी गया थिनर, गलत इलाज से और बिगड़ी हालत

Alwar News: भिवाड़ी में बीती देर रात झोलाछाप डॉक्टर के इलाज की वजह से एक व्यक्ति की जान खतरे में पड़ गई, गनीमत रही कि परिजन मरीज को समय रहते भिवाड़ी के जिला अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास से मरीज की जान बच पाई. मरीज के परिजनों ने बताया कि मुन्ना नामक व्यक्ति कंपनी में पानी की जगह गलती से थिनर पी गया, थिनर पीने से उसकी तबियत खराब हो गई, परिजन अपने घर के पास ही एक छोटे से हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां खुद को डॉक्टर बोलने वाले एक व्यक्ति ने मुन्ना का इलाज किया और उसे घर भेज दिया. यह भी पढ़ेंः Ajmer News: पहले मां-बाप की उठाई अर्थी, अब पत्नी और तीन बच्चों को कह गया अलविदा वहीं, जब उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजन मुन्ना को दुबारा उसी हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां उसी डॉक्टर ने उसे ड्रिप लगा दी. इससे उसकी और ज्यादा हालत खराब हो गई, जब मुन्ना का इलाज वो झोलाछाप डॉक्टर नहीं कर पाया. वहीं, उसने सरकारी अस्पताल ये कहकर भेज दिया कि उसके पास प्रयाप्त संसाधन नहीं है, आप इन्हें लेकर जाओ. वही इस बाबत जिला खैरथल सीएमएचओ अरविंद गेट ने बताया कि अगर परिजन कोई शिकायत देते है, तो उस डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सीएमएचओ ने आमजन से अपील भी की है कि भिवाड़ी जिला अस्पताल में सभी सुविधा है, कोई भी किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास जाकर अपनी जान जोखिम में ना डाले. यह भी पढ़ेंः राजस्थान में लिव इन रिलेशन पर नकेल की तैयारी! जल्द आ सकता है सख्त कानून पढ़िए राजस्थान की एक और खबर Dungarpur News: आसपुर में गोवंश से भरी पिकअप जब्त, 8 बैलों को करवाया मुक्त, एक मिला मृत Aspur, Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस ने गोवंश से भरी एक पिकअप को जब्त किया है. गोवंश तस्करों द्वारा नाकेबंदी तोड़ने पर पुलिस ने 10 किमी पीछा कर पिकअप को जब्त किया है. वहीं, दो तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पिकअप से 8 बैलों को मुक्त करवाया है, जिसमें 3 घायल अवस्था में थे. वहीं, एक बैल मृत अवस्था में मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार आसपुर थाना पुलिस की ओर से आज सुबह 5 बजे प्रताप सर्कल पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान उदयपुर की तरफ से एक पिकअप आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया लेकिन चालक पिकअप को तेज गति से चलाकर फरार हो गया. इस पर पुलिस की ओर से 10 किमी तक पिकअप का पीछा किया गया. इस दौरान नांदली मोड़ के आगे पिक अप को खड़ी कर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. इधर, पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप के अंदर ठूस-ठूस कर गोवंश भरे हुए थे, जिसके बाद पुलिस पिकअप को लेकर आसपुर थाने आए. जहां चारे के बोरो की आड़ में ठूस-ठूस कर भरे गोवंश को मुक्त करवाया. पिकअप में कुल 9 बैल थे, जिसमे से एक बैल मृत अवस्था में पाया गया. वहीं, 3 बैल घायल थे. इधर पशु चिकित्सकों की टीम थाने पहुंची और घायल बैलों का उपचार किया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.